सेना में भर्ती पुनः शुरू कराने व आयु सीमा में छूट देने जाने की मांग

in #santkabirnagar2 years ago

संतकबीरनगर। जिले के सबसे युवा जिला पंचायत सदस्य विश्वकेतु यादव ने मंगलवार को रक्षामंत्री भारत सरकार को पत्र भेजकर सेना में पुनः भर्ती शुरू करवाने और युवाओं को आयु सीमा में छूट दिए जाने की मांग की है ।
भेजे गए पत्र में जिला पंचायत सदस्य विश्वकेतु यादव ने कहा है कि कोविड-19 के चलते विगत 3 वर्षों से देश की सेना में कोई नई भर्ती नहीं हो सकी है और लिखित परीक्षा में भी विलंब होने के कारण 18 से 21 वर्ष आयु के उम्मीदवारों को भारतीय सेना में भर्ती प्रक्रिया से गुजरने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे समय में जब सभी प्रतिबंध हटा कर धार्मिक कार्यक्रम व राजनैतिक रैलियां आदि हो रही हैं तो भारतीय सेना में भी पुनः भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो। जिससे देश के हजारों लाखों युवा सरहदों पर देश की सेवा कर सकें।IMG-20220514-WA0009.jpg आगे कहा है कि सेना में भर्ती होने के लिए युवा दिन रात सड़कों पर दौड़ लगाते हैं और भर्ती की तैयारी में जुटे रहते हैं। कोविड-19 के कारण युवाओं का 3 वर्ष खराब हो गया है। ऐसे में युवाओं को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलनी चाहिए।