Sdm नाराज अधिवक्ताओं ने तहसील गेट बंद कर दिया धरना लगाया मुर्दाबाद के नारे

in #strike2 years ago

IMG-20220903-WA0052.jpg
सन्तकबीरनगर जिले के ख़लीलाबाद तहसील में एसडीयम की कार्य प्रणाली से नाराज अध्वक्ताओ ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के दिन आज डीएम को गेट पर रोकने को लेकर अध्वक्ताओ ने तहसील गेट को बन्द कर जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र सहित कई अधिकारी घण्टो तक गेट पर खड़े रहे ।
IMG-20220903-WA0050.jpg

सदर सीओ और सीडीओ व कोतवाल के लाख समझाने के बाद भी अधिवक्ता अपनी मांगों पर डटे रहे और काफी देर बाद सूचना मिलने पर अधिवक्ताओं के आंदोलन को खत्म करने पहुचे भाजपा के शदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने अधिवक्ताओं को समझा बुझाकर तत्काल गेट को खोलवाते हुए अधिवक्ताओं की लड़ाई उनकी लड़ाई की बात कहें ।

IMG-20220903-WA0061.jpg
आपको बता दें कि खलीलाबाद तहसील में एटीएम अजय कुमार त्रिपाठी ने करीब 15 दिनों पूर्व बगैर पेपर में गजट कर आए हैं अपने चहेतों को लाभ देने के लिए एसडीएम अजय कुमार त्रिपाठी ने तहसील परिसर में मोटरसाइकिल साइकिल और चार पहिया वाहन का ठेका कर दिया था ऐसे में तहसील परिसर में एक को पूरी तरह से बंद करके आने जाने के लिए खोल दिया गया था जबकि दूसरे गेट बस स्टैंड के लोग लोगों को जबरन साइकिल जमा कराने के लिए बात करते थे इससे नाराज अधिवक्ताओं ने पहले भी कई बार मुलाकात की लेकिन कोई बात नहीं होने के कारण डीएम का घेराव का योजना बनाया और करीब 10:00 बजे के पहले अधिवक्ताओं ने तहसील पहुंचकर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी मौके पर पहुंचे समझाने का प्रयास किया लेकिन अपनी बात पर अड़े रहे वहीं मुख्य विकास अधिकारी को भी अधिवक्ताओं ने घंटों तक गेट पर खड़े रखा ।
IMG-20220903-WA0057.jpg

सीईओ सीडीओ और कोतवाल के लाख प्रयास के बावजूद भी अधिवक्ता अपनी बात पर अड़े रहे किसी भी कीमत पर अपनी मांगों को पूर्ण हुए बिना अधिवक्ता अपने आंदोलन को खत्म करने की बात कर रहे थे वह अधिवक्ताओं के आंदोलन की सूचना भाजपा के सदर विधायक अंकुर तिवारी को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गए अरे अधिकता ओं की लड़ाई को अपनी लड़ाई का कर के अधिवक्ताओं के मामले को पटाक्षेप करने का प्रयास किया अधिवक्ता को समझा-बुझाकर के भाजपा के सदर विधायक अंकुर तिवारी ने एसडीएम से बात करने के लिए संपूर्ण समाधान दिवस मैं पहुंच गए अरे एटीएम से गेट खुलवाने की बात कही जिस पर एसडीएम ने तत्काल गेट को खुलवा दिया चला कि नाराज अधिवक्ताओं ने संपूर्ण समाधान कच्छ में पहुंचकर के जमकर एसडीएम और सीओ को लताड़ लगाया और बीच बचाव करने आये सीओ को भी अधिवक्ताओं ने नही बख्शा और बाहर जाने तक कह डाला । सम्पूर्ण समाधान दिवस परिसर में भी अधिवक्ताओं ने एसडीयम को हटाने की मांग को लेकर जमकर एसडीयम मुर्दाबाद , एसडीयम चोर है के नारे लगाए वही शदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने पुनः अधिवक्ताओं को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया लेकिन अधिवक्ताओं का कहना है कि जबतक एसडीयम को हटाया नही जाएगा तबतक कार्य बहिष्कार रहेगा ।

IMG-20220903-WA0054.jpg

वही इस बारे में बात चीत करने पर एसडीएम अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि नियमतः सभी काम हुए है जबकि पेपर गजट की बात पर सटीक जबाब नही दे पाए ।