पेड़ पर बोतल बांधकर डायरिया मरीजों को चढ़ाया जा मिर्जापुर में गुलकोज

Screenshot_20220720-085910_WhatsApp.jpg

उतर प्रदेश के मिर्जापुर में स्वास्थ्य महकम इस कदर लापरवाह हो गया है कि डायरिया से पीड़ित मरीजों को चढ़ाए जा रहेगुलकोज के बोतल को पेड़ से टांगकर स्वास्थ्य महकमा जिलाज कर रहा है जी हॉ मिर्जापुर के हलिया विकास खण्ड के दो गांवों में फैले डायरिया रोग से सरकारी महकमा लड़ रहा हैं । कठारी और शुक्लपुर में पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है। पेड़ पर टंगा दवा का बोतल और खाट पर लेटे मरीज का वीडियो सामने आया है । जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि मरीज की गम्भीर हालत को देखते हुए त्वरित इलाज के लिए पेड़ का सहारा लिया गया ।
Screenshot_20220720-085931_WhatsApp.jpg
जनपद के पिछड़े इलाके में शामिल हलिया विकासखंड के ग्रामीण आज भी पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं । क्षेत्र के लहुरिया दह मे जहां लोगों को 1 किलोमीटर चक्कर लगाकर पानी का जुगाड़ करना पड़ रहा है । कोठारी और शुकुलपुर गांव में कुंआ का गंदा पानी पीने से 2 दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए। डायरिया के चपेट मे आने से दो बालक और एक बालिका की मौत हो गई । गांव में डायरिया की शिकायत मिलने पर चिकित्सा महकमा ने पेयजल के स्त्रोत की जांच करते हुए लोगों में दवा का वितरण किया है । इसके साथ ही लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई है । लोगों को स्वच्छता के साथ रहने को कहा गया है । पेड़ पर दवा की बोतल खाट पर लेटे हुए मरीज का वीडियो सामने आया है । जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तत्काल चिकित्सा सुविधा देकर उसकी जान बचाई जा सके इसके लिए उपलब्ध संसाधनों के साथ उसका इलाज किया गया । गांव के 18 लोग से ज्यादा पीड़ित थे सभी का इलाज चल रहा है स्थिति कंट्रोल में हैं।