सावन के दूसरे सोमवार के दिन शिव मंदिरों में दिखी भीड़ जलाभिषेक करने उमड़ा जनसैलाब

Screenshot_20220725-083829_WhatsApp.jpg
देशभर में इन दिनों सावन की धूम मची हुई है सावन के महीने में सावन मास के द्वितीय सोमवार में चित्रकूट के मत्तगजेंद्र नाथ शिव मंदिर रामघाट, पहाड़ी कस्बे के पहाड़ में स्थित पालेश्वर नाथ सहित शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ जमा हो रही है शिव भक्त श्रद्धा भाव के साथ यहां आकर पूजा अर्चना कर रहे हैं और अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए शिव साधना करने में जुटे हुए हैं सावन माह को शुरू हुए लगभग 14 दिन हो रहे हैं और आज सावन का दूसरा सोमवार है इस खास दिन पर शिव मंदिरों में अच्छी खासी भीड़ जुटी है और शिव घोष से शिवालय गूंज उठे हैं वैसे तो सावन भर शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ जमा रहती है लेकिन सोमवार के दिन का नजारा कुछ अलग ही देखने को मिलता है इस खास दिन पर शिव भक्त बड़े ही श्रद्धा भाव और भक्ति के साथ शिव की आराधना करते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए शिव भक्ति में लीन रहते हैं चित्रकूट जिले के सभी शिव मंदिरों में भक्तों की खासी भीड़ देखने को मिली इस दौरान पहाड़ी थाना पुलिस की की तरफ से भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं वहीं पालेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन करने वाले में पुरूष और महिलाएं के लिए अलग-अलग से पूजा करने हेतु रस्सी बांध कर व्यवस्था की जिससे दर्शन करने वाले महिलाओं पुरूषों ने इस व्यवस्था की प्रसंशा की,सभी शिव मंदिरों में पुलिस के जवान तैनात हैं ताकि कोई भी व्यवस्था में खलल ना पढ़ सके आज सावन के दूसरे सोमवार के दिन मत्तगजेंद्र नाथ शिव मंदिर रामघाट में एवं पहाड़ी कस्बे के पालेश्वर नाथ मंदिर सहित सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही।

Sort:  

👍👍👍👍

सभी खबरे लाइक करे

खबर नियमित लगाइये जल्दी करे जल्दबाजी नही देर आये दुरुस्त आये 5 अगस्त को एक्सचेंज पर आ रहा है जब कमाए नही रहेंगे तो क्या बेचेंगे रही बात लाइक की तो कोई आपको करे या ना करे आप करते रहिए आधा आपको भी मिलेगा