विजली कनेक्शन देने के बाद मीटर लगाने में एक्सीयन कर रहे मनमानी लगाया आरोप अरविंद पाठक ने

Screenshot_20220602-164146_Gallery.jpg
संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली विभाग के कारनामों के कारण अब फैक्ट्री संचालकों को काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है ताजा मामला इंडस्ट्रियल एरिया के प्लॉट नंबर E1 के मालिक मनोज कुमार वर्मा का देखने में मिला रहा है । मनोज कुमार वर्मा ने प्लाट में एक फैक्ट्री लगाने जे मशीनें मंगवाकर फैक्ट्री में रखे लिए हैं लेकिन मीटर नहीं लग पाने के कारण फैक्ट्री में रखी मशीनों का ट्रायल नह हो पा रही है जिससे फैक्ट्री बंद पड़ी है ।

Screenshot_20220602-164123_Gallery.jpgफैक्ट्री मालिक मनोज कुमार वर्मा ने इसकी शिकायत उतर प्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद पाठक से किया जिसपर उन्होंने विधुत वितरण खण्ड के एक्सीयन को जानकारी दी । लेकिन रिस्पांस न मिलने के कारण आज अध्यक्ष अरविंद पाठक ने ऊर्जा मंत्री और एमडी को ट्वीट करते हुए एमडी को रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजकर एक्सीयन ख़लीलाबाद के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मनोज कुमार वर्मा के फैक्ट्री में मीटर लगाने की मांग किया है ।।