शिक्षण कार्य मे लापरवाही और अनुशासन हीनता में प्रधानाचार्य हुए निलंबित

in #action2 years ago

karayalya-ma-besae-ka-janiapana-thana-pahaca-parathamaka-shakashhaka-sagha-ka-pathathhakarasavatha_1648921577.jpegसन्तकबीरनगर बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में आए दिन शिक्षकों की शिकायत मिल रही है। शिक्षण कार्य में लापरवाही व अनुशासनहीनता के आरोप में बीएसए ने खलीलाबाद ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय चमरसन के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय व बघौली को दी है। बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि 30 जुलाई को डायट सभागार में राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर समीक्षा बैठक हो रही थी। प्राथमिक विद्यालय चमरसन के प्रधानाध्यापक केशरी लाल ने कक्ष में अनधिकृत रूप से प्रवेश किया। जिला समन्वयक (डीसी) प्रशिक्षण नवीन कुमार दूबे को जबरन रोकर बात कहने लगे। मेरे द्वारा रोके जाने व बैठक के बाद बात करने पर निर्देश की अवहेलना करते हुए ऊंची आवाज में बात की गई। जिससे बैठक में बांधा उत्पन्न हुई। इनके द्वारा पूर्व में भी कई बार इस प्रकार का आचरण किया जा चुका है। उस समय तत्कालीन खंड शिक्षाधिकारी ने इस मामले को खंड शिक्षा अधिकारी ने भी दंडात्मक कार्रवाई की संस्तुति की था। 27 अप्रैल 2022 को खंड शिक्षाधिकारी खलीलाबाद द्वारा संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की गई थी। अनुशासनहीनता, स्वेच्छारिता एवं शिक्षण के दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया है। विद्यालय से संबंध रहते हुए हर माह अन्य सेवा में न रहने का प्रमाण पत्र देना होगा।