बसपा को बड़ा झटका, सत्तारूढ़ अथवा सहयोगी दलों का दामन थाम सकतें हैं अब्दुल अज़ीम

IMG-20220609-WA0011.jpg

संतकबीरनगर- दशकों से बहुजन समाज पार्टी का झंडा जिले में बुलंद करने वाले पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अज़ीम जल्द ही बसपा को छोड़ सत्तारूढ़ दल भाजपा अथवा उसके सहयोगी दलों में से एक निषाद पार्टी का दामन थाम सकतें हैं। अब्दुल अजीम का बसपा छोड़ने के कारणों के बारे में यदि बात की जाय तो पार्टी की बेपटरी हो चुकी नीतियां और सुप्रीमो मायावती के द्वारा निष्ठावान कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा जिसके चलते अब्दुल अज़ीम बसपा को बॉय बॉय बोल भाजपा अथवा उसके सहयोगी दल का दामन थामने जा रहें हैं।
आपको बता दें कि जिले के टेमा रहमत गांव के निवासी अब्दुल अज़ीम समाजसेवा के जरिये राजनीति में एंट्री किये थे, अपने सामाजिक कार्यों के बदौलत बहुत ही कम समय मे जनता के बीच गहरी पैठ बनाने वाले अब्दुल अज़ीम की युवाओं में मजबूत पकड़ रखतें हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले अब्दुल अज़ीम सदर विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी के लिए चुनाव में कड़ी मेहनत भी किये थे।विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी हित मे विभिन्न मुद्दों को लेकर उनके द्वारा दिये गए तमाम सुझावों को लगातार शीर्ष नेतृत्व के द्वारा नजरअंदाज करने के चलते अब्दुल अज़ीम बहुजन समाज पार्टी को छोड़ने का मन बना चुके हैं। फिलहाल अब्दुल अज़ीम लगातार बीजेपी और निषाद पार्टी के बड़े नेताओं के साथ टच में हैं जिसको लेकर ये कयास लगाए जा रहें कि वो जल्द ही बसपा को छोड़ भाजपा अथवा अन्य सहयोगी दलों में शामिल ही जायेंगे।

Sort:  

Nice