बंदियों के मानसिक स्तर में सुधार के लिए प्रारम्भ हुआ आर्ट ऑफ लिविंग के 6 दिवसीय

IMG-20220601-WA0025.jpg

सन्तकबीरनगर जिला कारागार में बंदियों की मानसिक स्थिति में सुधार के लिए आर्ट आफ लिविंग के पदाधिकारियों ने 6 दिवसीय prison smart course प्रारम्भ हुआ।उक्त कोर्स निःशुल्क है।
उक्त कोर्स आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक अमित जैन, सुनील गुप्ता और रामाशीष जी ने किया और आदित्य जैन ने भी अपना सहयोग दिया।
IMG-20220601-WA0023.jpg

इसमें वहां के कैदियों को योगा और प्राणायाम , ध्यान और श्वासों की अत्यन्त शक्तिशाली प्रक्रिया सुदर्शन क्रिया के माध्यम से तनावमुक्त रहने, और विपरीत परिस्थितियों में प्रसन्न कैसे रहे इसके बारे में बताया गया।

IMG-20220601-WA0020.jpg
बंदियों ने बताया कि उन्हें ध्यान और सुदर्शन क्रिया आदि करने के बहुत ही अच्छा लगा और असीम मानसिक शान्ति का अनुभव हो रहा है और वे अधिक ऊर्जावान महसूस कर रहे है।
जिला कारागार के जेलर वर्मा जी ने आर्ट ऑफ लिविग को धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रोग्राम से कैदियों की मानसिक दशा में काफी सुधार होगा और उनमें सकारात्मक विचारों की वृद्धि होगी।

IMG-20220601-WA0021.jpg
अमित जैन ने बताया कि हम लोग आगे आने वाले दिनों में भी जेल में सुदर्शन क्रिया वाला prison smart कोर्स करते रहेंगे। और लगातार योग और प्राणायाम कराते रहेंगे।
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी विनीत चड्ढा और विजय प्रताप सिंह ने दी।