खलीलाबाद के गोलाबाजार में करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जेदार हावी

in #possession2 years ago

IMG-20220819-WA0011.jpg

संतकबीरनगर। जिला मुख्यालय और नगरपालिका क्षेत्र खलीलाबाद के हृदय स्थल माने जाने वाले गोला बाजार में मुख्य सड़क पर करोड़ों की सरकारी जमीन पर सालों से अवैध कब्जेदार काबिज हैं। इतना ही नहीं बिना नक्शा पास कराए इस जमीन पर दूकाने बना दी गई हैं और इस जमीन को बेचा भी जा चुका है। इस अवैध कब्जेदारों के रसूख के आगे स्थानीय प्रशासन गूंगा बनकर चुप साधे हुए है। ऐसे में इस मामले को लेकर एक फरियादी ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर न्याय मांगा था। उच्च न्यायालय के निर्देश पर जागे प्रशासन ने अब इस जमीन की पैमाईश करने और अवैध कब्जेदारों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है।
इस मामले को लेकर अनंत कुमार जैन और ८ अन्य ने उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर न्याय मांगा था। माननीय न्यायालय ने इस प्रकरण को उपजिलाधिकारी खलीलाबाद को संदर्भित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की अपेक्षा की है। इस निर्णय के बाद नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र मगहर- खलीलाबाद ने तहसीलदार खलीलाबाद को पत्र लिखकर गाटा संख्या 1639 गोलाबाजार और गाटा संख्या 305 बिधियानी पर काबिज अवैध कब्जेदारों का नाम, पता और अवैध कब्जे की जानकारी मांगी है।
खलीलाबाद के गोलाबाजार में करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जेदार हावी

  • उच्च न्यायालय के निर्देश पर जागा प्रशासन
    संतकबीरनगर। जिला मुख्यालय और नगरपालिका क्षेत्र खलीलाबाद के हृदय स्थल माने जाने वाले गोला बाजार में मुख्य सड़क पर करोड़ों की सरकारी जमीन पर सालों से अवैध कब्जेदार काबिज हैं। इतना ही नहीं बिना नक्शा पास कराए इस जमीन पर दूकाने बना दी गई हैं और इस जमीन को बेचा भी जा चुका है। इस अवैध कब्जेदारों के रसूख के आगे स्थानीय प्रशासन गूंगा बनकर चुप साधे हुए है। ऐसे में इस मामले को लेकर एक फरियादी ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर न्याय मांगा था। उच्च न्यायालय के निर्देश पर जागे प्रशासन ने अब इस जमीन की पैमाईश करने और अवैध कब्जेदारों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है।
    इस मामले को लेकर अनंत कुमार जैन और ८ अन्य ने उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर न्याय मांगा था। माननीय न्यायालय ने इस प्रकरण को उपजिलाधिकारी खलीलाबाद को संदर्भित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की अपेक्षा की है। उच्च न्यायालय के इस निर्णय के साथ बंजरिया पश्चिमी निवासी महेंद्र कुमार राय ने नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र मगहर- को पत्र लिखकर इस प्रकरण में जांच और कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि गोला बाजार में गाटा संख्या १६३९ पर गोपाल जी पुत्र रामानंद, अरविंद, दीपक, सुशील और संजय पुत्र गण गोपाल जी ने आवासीय और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बनाकर अवैध कब्जा कर लिया है। इन अवैध कब्जेदारों ने कोई नक्शा भी नहीं पास कराया और प्रशासन ने चुप्पी साधे रखी। इस आवेदन के बाद नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र मगहर- खलीलाबाद ने तहसीलदार खलीलाबाद को पत्र लिखकर गाटा संख्या 1639 गोलाबाजार और गाटा संख्या 305 बिधियानी पर काबिज अवैध कब्जेदारों का नाम, पता और अवैध कब्जे की जानकारी मांगी है। इस पत्र की सूचना से अवैध कब्जेदारों में खलबली है। इस पत्र की सूचना से अवैध कब्जेदारों में खलबली है।