इथियोपिया में फंसे लोगो को वापस बुलाने के लिए परिजनों ने लगाया डीएम से गुहार

in #world2 years ago (edited)

Screenshot_20220808-180212_WhatsApp.jpg

आजमगढ़ जिले के वेलकुंडा गाव के तीन लोग नौकरी करने अफ्रीकी महाद्वीप के देश इथियोपिया में गए थे और अभी भी वही पर फसे हुए है ऐसे में उनके परिजनों ने फसे हुए लोगो को वापस वतन लाने को लेकर डीएम से गुहार लगाया है। आजमगढ़ जिले से तीन लोग नौकरी करने गए थे। कई महीने बीत जाने के बाद जब इन लोगों द्वारा पैसे की मांग की तो इन्हें एक कमरे में बंदकर बंधक बना लिया गया और पासपोर्ट भी छीन लिया गया। बता दें कि बंधक बने चार लोगों में तीन आजमगढ़ जिले के वेलकुंडा गांव निवासी संजय कुमार मिश्रा, चंदाभारी निवासी राजबहादुर चौबे, गांव जूड़ा रामपुर निवासी संदीप सिंह और बलिया जिले के ग्राम जनऊपुर निवासी धर्मेंद्र यादव हैं।
यह लोग 9 मार्च 2022 को गाजियाबाद की प्रीत मशीनरी रोलिंग मशीन के द्वारा इथियोपिया भेजे गए थे। थदास स्टील ने इनका वीजा बनवाया था और ये कहा गया था कि इथियोपिया में एक प्रोजेक्ट शुरू करना है। तीन महीने बाद इन चारों की भारत वापसी तय हुई थी। वतन वापसी को लेकर परिजनों ने आज आज़मगढ़ जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया और प्रशासन व सरकार से गुहार लगाते हुए मांग की है कि जल्द से जल्द से जल्द वतन वापसी कराई जाए। परिजनों का कहना है कि हम परिवार के लोग बहुत घबराए हुए हैं।