445 पीआरडी जवानों में से 352 का हुआ फीडिंग बीओ अवनीश यादव

Screenshot_20220525-150225_WhatsApp.jpg

सन्तकबीरनगर जिले के जिला युवा कल्याण विभाग में कुल 445 पीआरडी जवान है जिसमे से अबतक 352 पीआरडी जवानों का फीडिंग हो चुका है । जिनमे से 170 जवान लगातार ड्यूटी कर रहे है । पीआरडी जवानों की परममेन्ट ड्यूटी चल रही है । विभागीय बाबू गोरख प्रसाद की माने तो नए पोर्टल पर पीआरडी जवानों की ड्यूटी कम्प्यूटराइज पोर्टल के माध्यम से चल रही है । शेष बचे जवानों का भी पिडिंग का कार्य चल रहा है । नए शासनादेश के तहत अब पीआरडी जवानों की फीडिंग के पहले उनकी ट्रेनिंग आदि प्रमाणपत्रों की जाच के बाद उनकी पिडिंग पहले स्थानीय फिर मंडल और उसके बाद प्रदेश स्तर से कम्प्यूटराइज हो रही है । वही बकाया मानदेय के मामले में पीआरडी जवानों का फरवरी और मार्च माह का पैसा आ गया है जल्द ही ड्यूटी किये पीआरडी जवानों के खातों में भेजा जा रहा है ।जबकि मृत आश्रितों के मामलों में उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी की नियुक्ति की जाएगी ।