मिशन शक्ति अभियान के तहत 3 परिवारों का आपसी मनमुटाव हुआ खत्म हुए एक

in #santkabirnagar2 years ago (edited)

IMG-20220703-WA0037.jpg
मिशन शक्ति अभियान के तहत विगत कई वर्षों से चले आ रहे 03 परिवारों के बीच मनमुटाव को महिला थाना के मध्यस्थता से कराया गया समाप्त, सभी परिवार खुशी – खुशी एक साथ रहने को हुए राजी
पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर श्री सोनम कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान के तहत चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के अंतर्गत आज दिनांक 03.07.2022 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सरोज शर्मा एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 03 मामले आये, सभी मामलों में सुलह समझौता करवाया गया ।
आज दिनांक 03.07.2022 को लंबे समय से पति पत्नी और ससुराली जन में चले आ रहे विवाद 1- श्रीमती कमलावती पुत्री ओमप्रकाश निवासी ग्राम तेनुआ राय थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष राजेश्वर पुत्र रामप्रवेश निवासी ग्राम कटाई टीकर थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर, 2- श्रीमती लक्षमीना पत्नी बलवन्त निवासी चंगेरा मंगेरा थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती व द्वितीय पक्ष बलवन्त पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी उपरोक्त, 3- श्रीमती मालती देवी पत्नी श्याम सुन्दर निवासी करिया सिंह थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्याम सुन्दर पुत्र राममिलन निवासी उपरोक्त, उक्त तीनों परिवारों के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण रिश्ता टूटने के कगार पर था, दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर महिला थाना पर बुलाकर दोनों पक्षों के मध्य व्याप्त मनमुटाव को दूर कराते हुए सुलह समझौता कराया गया । आपस में समझौता हो जाने के बाद खुशी खुशी एक साथ पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी लोग अपने-अपने घर को रवाना हुए । इस तरह प्रभारी निरीक्षक महिला थाना व उनकी टीम द्वारा 03 परिवारों को बिखरने से बचाया गया ।