4 सितंबर तक कैम्प लगाकर मतदाता सूची से आधार को जोड़ने का कार्य हुआ प्रारम्भ

in #voter2 years ago

IMG-20220827-WA0017.jpg
संत कबीर नगर जिले में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही दिनांक 01 अगस्त 2022 से प्रारम्भ है जिसके क्रम में मतदाताओं को आधार नम्बर एकत्र करने के आवेदन पत्र फार्म-6बी जमा करने हेतु विशेष सुविधा देने के प्रयोजन से दिनांक 04 सितम्बर 2022 (रविवार) एवं दिनांक 25 सितम्बर 2022 (रविवार) को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थलों पर आयोजन किये जाने हेतु नियत की गयी है। उन्होंने बताया कि आधार नम्बर एकत्रीकरण के बारे में कैम्प दिवस के दिन आने वाले जन सामान्य को यह अवश्य बताया जाए कि आधार नम्बर उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है और इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची डेटाबेस से अपमार्जित नही किया जाएगा कि उनके द्वारा आधार नम्बर उपलब्ध नहीं कराया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त गणमान्य नागरिकों/ राजकीय विभाग/अर्धसरकारी संस्थाओं/बैंको/डाकघरों में कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारियों एंव स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग के लिए अवगत कराया है कि मतदाता द्वारा अपना आधार नम्बर फार्म-6बी पर भरकर अपने संबंधित मतदाता पंजीकरण केन्द्रो पर जमा किया जायेगा। प्रत्येक विशेष अभियान तिथियों में बूथ लेविल अधिकारी अपने अपने बूथ पर उपस्थित रहेगें। उनके द्वारा मतदाता से फार्म-6बी एकत्रित कर संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करेगें। उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपेक्षा की है कि जिनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित है वे अपना आधार नम्बर फार्म-6वी पर भरकर संबंधित अधिकारी के पास जमा कराने के कष्ट करें।