भारत देश के 40 फीसदी बच्चे विटामिन - ए से वंचित जांच में हुआ खुलासा

in #health2 years ago (edited)

Vitamin-A-Deficiency-in-Hindi.jpg

नई दिल्ली , । हाल ही में ब्रिटिश मेडिकल जर्नल ग्लोबल हेल्थ में प्रकाशित एक सर्वे में कहा गया कि भारत में हर पांच में से दो बच्चा विटामिन - ए की डोज से वंचित है । सर्वे में 2,04,645 बच्चों को शामिल किया । सभी की उम्र नौ माह से पांच वर्ष के बीच थी । इसमें पाया गया कि कुल 1,23,836 बच्चे ( 60.5 % ) को विटामिन की खुराक दी गई ।

अभिभावकों से सवाल किए : जनवरी 2015 से दिसंबर 2016 के बीच राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 4 के दौरान देशभर के 640 जिलों से एकत्र किए गए आंकड़ों के आधार पर निष्कर्ष निकाले गए । शोध के लेखक डॉ . कौस्तुभ बोरा ने बताया , गोवा में सर्वाधिक 89.5 % और सिक्किम में 84.3 % बच्चों को विटामिन की खुराक दी गई । वहीं , नगालैंड में 29.5 % और राजस्थान में सबसे कम 20 % बच्चे को डोज दी गई । उत्तराखंड में 36.9 फीसदी और यूपी में 40.0 फीसर्टी बच्चे को विटामिन की डोज मिली ।

Sort:  

Gd job sir