हमीरपुर जिले में यमुना और बेतवा नदी खतरे के निशान से हुई ऊपर बढ़ी लोगो की परेशानिया

in #river2 years ago

Screenshot_20220826-204351_WhatsApp.jpg

हमीरपुर जिले में इन दिनों यमुना नदी खतरे के निशान से 3 मीटर ऊपर और बेतवा नदी खतरे के निशान से डेढ़ मीटर ऊपर बह रही है, दोनों नदियों का जलस्तर अभी भी तेजी से बढ़ रहा है, नदी किनारे बसे गांव और मोहल्ले के लोगों ने सड़क किनारे राष्ट्रीय राज्यमार्ग 34 के हाईवे पर अपना सामान रखकर झोपड़ियां बना ली है, केंद्रीय जल आयोग की टीमें बाढ़ सुरक्षा को लेकर जिले में लगाई गई है ।
Screenshot_20220826-204319_WhatsApp.jpg

यूपी के हमीरपुर जिले में यमुना और बेतवा नदी है उफान पर है नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर होने से गांव और शहर की बस्तियों में पानी भरा हुआ है स्थानीय लोग बाढ़ के पानी से बचने के लिए हाईवे किनारे अपना सारा सामान रखकर बाढ़ जाने का अब इंतजार कर रहे हैं, बाढ़ से 1 दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं, तो वही शहर मुख्यालय के कई मोहल्ले बाढ़ के पानी में डूबे हुए, अचानक आने वाली बाढ़ और दुर्घटना से बचाव के लिए केंद्रीय जल बोर्ड की टीमें लगाई गई है, यमुना नदी का डेंजर लेवल 103 और बेतवा नदी का डेंजर लेवल 104 है, डैम से छोड़े गए पानी से यमुना नदी का जलस्तर 107.360और बेतवा नदी का जलस्तर 106.840 मीटर है जो खतरे के निशान से 3 मीटर ऊपर जा चुका है ।
Screenshot_20220826-204333_WhatsApp.jpg

वहीं बाढ़ की गंभीर स्थिति के बीच दोबारा आज सुबह माताटीला बांध से बेतवा नदी में 4.3 लाख क्यूसेक पानी और यमुना नदी में धौलपुर से 24.75 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है जो लगभग 36 घंटे में हमीरपुर पहुंच जाएगा, आज बांधों से छोड़े गए इस पानी से हमीरपुर में बाढ़ से बड़ी तबाही आ सकती है, बाढ़ से 90 गांव प्रभावित होने की संभावना है
Screenshot_20220826-204342_WhatsApp.jpg