लोकप्रिय ट्रेन बुंदेलखंड एक्सप्रेस एलएचबी कोच से लैस हुई

in #railway2 years ago

Screenshot_20221003-134310_Chrome.jpg

झांसी। ग्वालियर से बनारस के बीच चलने वाली लोकप्रिय ट्रेन बुंदेलखंड एक्सप्रेस के कोच अब अत्याधुनिक एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच में बदले जा रहे हैं। यह नए कोच चार अक्तूबर तक ट्रेन में लग जाएंगे। इनके ट्रेन में जुड़ने से न सिर्फ रफ्तार बढ़ेगी बल्कि यात्रियों को भी काफी सुविधाएं मिल सकेंगी। रेलवे सवारी गाड़ियां में लगे पारंपरिक आईसीएफ कोच हटाकर उनकी जगह अत्याधुनिक एलएचबी कोच लगा रहा है। लोकप्रिय ट्रेनों में इनको लगाया जा रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस गाड़ी संख्या ( 11107/11108) में एक एसी (फर्स्ट), दो एसी (सेकेंड), पांच एसी (थर्ड ), छह स्लीपर एवं एक दिव्यांग कोच समेत कुल 20 कोच अब एलएचबी होंगे। रेल अफसरों का कहना है जर्मनी तकनीक पर आधारित यह कोच अधिक रफ्तार से यात्रा कर सकते हैं। 200 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार के साथ इनका परीक्षण हुआ लेकिन, 160 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से यह दौड़ सकेंगे जबकि आईसीएफ कोच 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ही चल पाते हैं।