मिनी स्टेडियम निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत पर प्रधान व सचिव पर रिपोर्ट हुई दर्ज

in #district2 years ago

Screenshot_20220831-164842_WhatsApp.jpg

पूंछ। डीएम झांसी रविन्द्र कुमार के निर्देश के बाद मोंठ ब्लॉक की ग्राम पंचायत जरहाकला की महिला प्रधान तथा सचिव के खिलाफ अमानत में खयानत करने के आरोप में पूंछ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मोंठ के तहसील समाधान दिवस में डीएम झाँसी ने ग्राम पंचायत जरहाकला में मिनी स्टेडियम के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने पर एफआईआर करने के निर्देश दिये। डीएम के तल्ख तेवर के बाद शाम को एडीओ पंचायत अरूण कुमार ने पूंछ थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके निर्माण को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। खंड विकास अधिकारी ने शिकायतों की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय टीम बनायी जिसमें एडीओ पंचायत अरुण कुमार, अवर अभियंता आईआरडी तीर्थराज तथा ब्लॉक तकनीकी सहायक अशोक गुप्ता की तीन सदस्यीय टीम ने जांच की। जांच में पाया गया कि मिनी स्टेडियम के लिए 23 लाख 8 हजार निकाले गए। जिसमें 12 लाख 58 हजार रुपये का निर्माण कार्य में उपयोग किया गया।