परिवहन विभाग ने रोडवेज बसों में शुरू की कैशलेस सेवा

in #uprtc2 years ago

Screenshot_20221010-011045_Chrome.jpg

झांसी। यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने रोडवेज की बसों में कैशलेस सेवा शुरू की है। इसके लिए परिचालकों की टिकट मशीन में सॉफ्टवेयर अपडेट किया गया है। जिससे यात्री अब ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। इससे यात्रियों व कंडक्टर के बीच खुले पैसे की समस्या से मुक्ति मिलेगी। झांसी डिपो से हर माह सवा लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। इससे कहीं न कहीं इनको भी फायदा होगा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में ई-टिकटिंग सिस्टम लागू होने से अब यात्री बस के अंदर ही यूपीआई, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए टिकट खरीद सकेंगे। इससे उनके खुले पैसे की लेनदेन की झंझट खत्म हो जाएगी। झांसी डिपो से प्रतिदिन 110 बसों का संचालन होता है जिससे चार हजार से ज्यादा यात्री रोडवेज की बसों में सफर करते हैं। इस संबंध में एआरएम प्रियम श्रीवास्तव का कहना है कि मुख्यालय से निर्देश मिलते ही परिचालकों को निर्देश दिए गए थे कि ज्यादा से ज्यादा तकनीक का इस्तेमाल कर ऑनलाइन भुगतान करवाएं। जिससे यात्रियों और परिचालकों को सुविधा मिल सके।