दीपावली पर गांवों में पहुंचेंगी रोडवेज बसें, यात्रियों को होगी सुविधा

in #uprtc2 years ago

Screenshot_20221010-011045_Chrome.jpg

झांसी। दीपावली के मद्देनजर रोडवेज अब गांवों में भी बसें चलाएगा। ताकि, शहरी इलाकों में खरीदारी करने आने वाले यात्रियों को आवागमन में सुविधा हो सके। अभी तक बसें राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए गुजर जाती हैं, इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। अब बसें ग्रामीण अंचलों के स्टैंड पर रुककर सवारियां बैठाएंगी। परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कार्ययोजना तैयारी की जा रही है, धनतेरस से भाई दोज तक 20 से ज्यादा बसों को दौड़ाया जाएगा।महानगर से चिरगांव, सुल्तानपुर, रामनगर, गुरसराय, गरौठा, खिलारा, बंगरा, मऊरानीपुर, बंगराधवा समेत तमाम ऐसे गांव व कस्बे हैं, जहां से हजारों लोग रोजाना शहर की तरफ रुख करते हैं। ऐसे में इनके आवागमन के पर्याप्त साधन न होने की वजह से डग्गामार वाहन चांदी काट लेते हैं, साथ ही दुर्घटनाएं भी होने की संभावना रहती है। रोडवेज बसों को इन रूटों पर चलाए जाने से यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।इस संबंध में क्षेत्रीय सेवा प्रबंधक लोके श राजपूत ने बताया कि दीपावली पर ग्रामीण अंचलों में बस चलाने की योजना बनाई जा रही है। जिससे त्योहारी सीजन में लोगों को आवागमन में परेशानी न हो।