जनपद पंचायत चुनाव में पहली बार में ही जनप्रतिनिधि बनी रीना छोटू अहिरवार

in #chunav2 years ago

IMG-20220702-WA0053.jpg
दतिया। प्रथम चरण के जनपद पंचायत चुनाव में पहली बार मुकाबले में खड़े हुई जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 23 से जनपद सदस्य हेतु प्रत्याशी श्रीमती रीना छोटू अहिरवार ने पहले ही चुनाव में आम जनता का भरोसा जीतते हुए विजयश्री हासिल की है। आपको बता दें कि वार्ड क्रमांक 23 दुरसड़ा से 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। जहां रीना छोटू अहिरवार भी चुनावी मैदान में खड़ी हुई थी। जिसमें रीना छोटू अहिरवार को सबसे ज्यादा 2149 वोट मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर राजकुमारी परिहार को 1564 वोट मिले ले। इसी तरह रीना ने 585 वोटों से राजकुमारी को हराकर विजय प्राप्त की है। जानकारी के मुताबिक इस वार्ड से रीना पहली बार मैदान में थी, इनके अलावा ममता भगवान सिंह को सबसे कम 519 वोट मिले। मूर्तिदेवी को 1460 एवं रोशनी को 1242 तथा उषा वंशकार को 1061 वोट मिले। पहली बार जनपद सदस्य चुने जाने पर रीना छोटू अहिरवार के ग्राम निवास दुरसड़ा डेरा में हर्ष का माहौल है तो वही बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

Sort:  

Nice

सबकी एक ही मंजिल हैं, तो क्यों ना सभी एक जुट होकर एक बड़े समूह के साथ चले।
ज्यादा से ज्यादा सभी साथी 👍लाईक👍 करें, लाईक करने से ही मंजिल मिलेगी और क्वाईन मिलेंगे, तो ज्यादा से ज्यादा न्यूज में लाईक करे।
🙏👍👍🙏