परिश्रम, अनुशासन सफलता की कुंजी - धर्मेन्द्र कुमार मिश्र

IMG-20231004-WA0113.jpg

संतकबीर नगर :आरपी विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालीजगदीशपुर में विद्यार्थी निर्वाचन प्रक्रिया के बाद निर्वाचित विद्यार्थियों में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा,विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति प्रोफेसर डाक्टर राजेंद्र प्रसाद के द्वारा निर्वाचित विद्यार्थियों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया।इसके साथ ही उन्हें कर्तव्य व निष्ठा की शपथ दिलायी गयी।कि वे सभी आने वाले दिनों में लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर विद्यालय तथा समाज को विकास में अपना सार्थक योगदान देंगे।

IMG-20231004-WA0112.jpg

मुख्यातिथि चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि जीवन मे सफल होने के लिये अनुशासन का पालन करना अतिआवश्यक है।इस तरह के कार्यक्रम आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है।पूर्व कुलपति डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुये कहा कि जीवन भर अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें।दूसरों की मदद के लिये सदैव आगे आएं।क्योंकि राष्ट्र निर्माण में इन्हीं की भूमिका अग्रणी होगी।प्रबन्धक अवधेश प्रसाद ने सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया और छात्र छात्राओं से सदाचार की अपेक्षा की है।

IMG-20231004-WA0110.jpg
प्रधानाचार्या मोनिका यादव ने बताया कि छात्र छात्राओं के बीच हुये निर्वाचन में हेड ब्वाय केलिये सागर मिश्र,असेम्बली इंचार्ज के लिये सत्यम यादव,डिसिप्लिन इंचार्ज के लिये आदित्य यादव चुने गये।जबकि ब्लू हाउस ब्वायज कैप्टन के लिये आर्यन गुप्ता व वाइस कैप्टन अनुराग चौधरी,येलो हाउस बॉयज कैप्टन के लिये आशुतोष यादव व वाइस कैप्टन के लिये आलोक,रेड हाउस के लिये कैप्टन आदर्श यादव व वाइस कैप्टन अरिजीत,ग्रीन हाउस के लिये केतन अनीस व वाइसकैप्टन राजकमल निर्वाचित हुये।वहीं हेड गर्ल के लिये रिया,असेम्बली इंचार्ज गर्ल के लिये लक्ष्मी गिरि,डिसिप्लिन इंचार्ज गर्ल के लिये अंशिका निर्वाचित हुईं।तो दूसरी तरफ ब्लू हाउस गर्ल कैप्टन रिदिभा व वाइस कैप्टन अंशिका यादव,येलो के लिये कैप्टन महिमा व वाइस कैप्टन श्रुति,ग्रीन हाउस कैप्ट के लिये अदिवितया व वाइस कैप्टन आर्या,रेड के लिये स्वेता व वाइस कैप्टन कविता चुनी गईं।इस मौके पर डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद,डाक्टर अशोक कुमार,प्रबन्धक अवधेश प्रसाद,प्रधानाचार्या मोनिका यादव के अलावा अमित चौधरी,रोहित पांडेय,हिमांशु पांडेय,बृजेश कुमार,खुशबू सिंह ,ममता यादव,उदयराज मौर्या,शकुंतला यादव,साजिदअली,लक्ष्मण,सोनी,रंजू,पिंकी,कुसुम,प्रतिभा आदि शिक्षक व शिक्षिकायें मौजूद रहीं।