सावन के पहले दिन ही शिवालयों में लगा श्रद्धालुओं की भीड़

in #ghazipur2 years ago

गाजीपुर। सावन का महीना गुरुवार से शुरू हो गया। पहले दिन गाजीपुर के मंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। भोर से ही मंदिर में भक्तों की कतारें लग गई और जलाभिषेक किया। मंदिरों में भव्य रुद्राभिषेक किया गया। सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सीसी कैमरों से भी मंदिरों की निगरानी की जा रही है।
Screenshot_20220714-133931.jpgगाजीपुर के महाहर धाम में श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग लगाकर प्रवेश दिया गया। सुबह सबसे पहले मंदिर में भगवान शिव का फूलों से श्रृंगार किया गया। मंदिरों में पूजन, रुद्राभिषेक और भगवान शिव का श्रृंगार किया। गाजीपुर में बड़ा महादेवा, चीतनाथ मंदिर, सैदपुर के बूढ़ेनाथ महादेव, औड़िहार के वराह धाम, बभनौली के बिछुड़ननाथ महादेव, धुआर्जुन के बाबा चौमुखनाथ धाम और सिधौना के सिद्धेश्वर महादेव पर भी भीड़ जुटी। मंदिरों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को क्षेत्र में पड़ने वाले शिव मंदिरों और गंगा तट पर सुरक्षा के इंतजाम रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।