कपिल सिब्बल ने कांग्रेस को बोला बाय बाय, अखिलेश की मदद से जाएगा राज्यसभा, पर्चा भरा

in #kapil2 years ago

Screenshot_20220525_202408.jpgनई दिल्ली: कांग्रेस के बागी कपिल सिब्बल ने पार्टी छोड़ दी है। देश के जाने-माने वरिष्ठ वकील ने आज खुद लखनऊ में इसकी घोषणा की। सिब्बल कांग्रेस के उन 23 बागी नेताओं में शामिल थे जिन्होंने पार्टी में बदलाव की मांग की थी।

दिग्गज नेता रहे कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया है। कांग्रेस के जी-23 के प्रमुख बागी रहे सिब्बल ने बड़ी खामोशी के साथ कांग्रेस छोड़ दी। सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ने का आज खुद ऐलान किया। सिब्बल ने तो गांधी परिवार को कांग्रेस से हटने और नए नेतृत्व का मार्ग प्रशस्त करने की मांग कर दी थी। उनके इस बयान के बाद अशोक गहलोत ने निशाना साधा था। अब सिब्बल ने कांग्रेस से अलग राह चुन ली है। हालांकि, उन्होंने कहा कि 31 साल का कांग्रेस का साथ छोड़ना इतना आसान नहीं था। वह फिलहाल समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा जा रहे हैं। दीगर बात ये है कि उन्होंने औपचारिक तौर पर एसपी की सदस्यता नहीं ली है। गौरतलब है कि एसपी नेता आजम खान ने हाल के दिनों में सिब्बल की जमकर तारीफ की थी। तभी से ये कयास लगने लगे थे कि पार्टी उन्हें राज्यसभा का टिकट दे सकती है।