अयोध्या में राम मंदिर के पहले बन गया `श्री योगी मंदिर’; रोज होती है पूजा और आरती

1328846-yogi-mandir.jpg
मुख्यमंत्री ने जिस तरह से जनकल्याणकारी कार्य किए हैं, उन्हें देवता तुल्य स्थान प्राप्त हुआ है.’’ मौर्य ने कहा कि वह बेरोजगार और भूमिहीन हैं, लेकिन यूट्यूब पर भजन और धार्मिक गीत पोस्ट करके हर महीने लगभग 1 लाख रुपये कमाते हैं. इसी पैसे से उन्होंने मंदिर बनवाया है.

गौरतलब हे कि भारत के सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई (अब सेवानिवृत्त) के नेतृत्व में पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 9 नवंबर, 2019 को सर्वसम्मति से अपना फैसला सुनाया था कि अयोध्या में जहां बाबरी मस्जिद थी, वह भूमि राम मंदिर था और इस जमीन के बदले में बाबरी मस्जिद एक्शन कमिटी को पांच एकड़ भूमि कहीं और देने का फैसला दिया था.