खबर थी घुसपैठियों की, लेकिन 'सलवार-कमीज' में आई पाक सेना

in #kargilvijaya2 years ago

कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय थल सेना अध्यक्ष रहे जनरल वीपी मलिक ने अमर उजाला डॉट कॉम से विशेष बातचीत में बताया कि युद्ध में ऐसे बनाई थी पाकिस्तान को हराने की रणनीति...
हमारे पास जो इनपुट खुफिया एजेंसियों से आ रहे थे, वह यह थे कि कश्मीर घाटी में घुसपैठिए अलग-अलग रास्तों से घुसपैठ करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दुश्मन 'काली सलवार और कमीज' पहनकर कश्मीर और लद्दाख की दुर्गम पहाड़ियों से चढ़े। हमारे लिए चुनौतियां बहुत थी। कहीं ऊंचाई पर हथियार पहुंचाने में दिक्कत आ रही थी, तो कहीं जवानों को तुरंत भेजने में भौगोलिक परिस्थितियां का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन मई के आखिरी हफ्ते में जो प्लान बना, उसके बाद दुश्मनों के सिर धड़ से अलग होते रहे और 26 जुलाई को हमने कारगिल पर विजय प्राप्त कर ली। कारगिल युद्ध के दौरान तत्कालीन थल सेना अध्यक्ष रहे जनरल वीपी मलिक ने अमर उजाला डॉट कॉम के आशीष तिवारी से कारगिल युद्ध की तैयारियों और चुनौतियों पर विशेष बातचीत की।Screenshot_2022_0726_140346.png