मुफ्त कनेक्शन लेने वाले दबाए बैठे 250 करोड़ का बिजली बिल

in #electricity2 years ago

रायबरेली। जिले में केंद्र सरकार की सौभाग्य योजना के तहत गरीबों को मुफ्त कनेक्शन तो दिए गए पर उनसे बकाया बिल वसूलने में पावर कॉर्पोरेशन को पसीना बहाना पड़ रहा है। हालत यह हैं कि वसूली के लिए अभियंता व कर्मचारी घर-घर दस्तक दे रहे हैं। इसे लेकर बराबर अभियान चलाया जा रहा है।2017 में शुरू हुई सौभाग्य योजना से ग्रामीण क्षेत्र में पांच साल में एक लाख 32 हजार गरीबों को मुफ्त विद्युत कनेक्शन दिया गया। कनेक्शन लेने के बाद इन उपभोक्ताओं ने बिल नहीं जमा कराया, जिससे लगभग 250 करोड़ रुपया बकाया है। इन उपभोक्ताओं से वसूली के लिए जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं ने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिल नहीं जमा कराया, उनसे सबसे पहले वसूली की जाएगी।बिल जमा करने के लिए किया जा रहा प्रेरित
मुफ्त कनेक्शन लेने वालों को बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिल नहीं जमा करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। इसके लिए अभियंताओं व कर्मचारियों को गांव-गांव भेजा जा रहा है।