अलीगढ़ में जानिए क्यों आखिर 50 हजार से अधिक लोग खरीदकर पानी पीने को हैं मजबूर

in #water2 years ago

अलीगढ़ के सासनी गेट क्षेत्र के वार्ड नंबर 55 की मदीना कालोनी और भुजपुरा क्षेत्र के लोग दूषित पानी की समस्या से काफी जूझ रहे हैं.तकरीबन 50 हजार से अधिक लोग खरीद कर पानी पीने के लिए मजबूर है.लोगों का कहना है कि खरीदकर पानी पीने से घर का बजट भी गड़बड़ा रहा है.यह समस्या करीब 15 दिन से लगातार बनी हुई है इलाके में 7 साल पुरानी जर्जर पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज हैं जिसकी वजह से घरों में गंदा पानी आ रहा है.
सासनी गेट क्षेत्र के इलाके में ज्यादातर हैंडपंप भी खराब है लोगों का कहना है कि दूषित पानी पीने से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं.ऐसे में दवाई का भी खर्चा झेलना पड़ रहा है. प्रतिदिन 50 से ₹60 का अतिरिक्त खर्चा पानी का बढ़ गया है.अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 55 मदीना कॉलोनी और भोजपुरा में पुरानी जर्जर पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज होने से गंदा पानी आ रहा है.7 दिन के अंदर लीकेज पाइप लाइन को सही करवा दिया जाएगा और पहले की तरह क्षेत्र की जनता को शुद्ध पानी मिल जाएगा.