गरम मसाले दामों में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी,मिर्च तक पहुंची महंगाई की मार

in #aligarh2 years ago

पहले से ही महंगाई की मार ने सब की कमर तोड़ रखी है.अब ऐसे में रसोई में रोजाना इस्तेमाल होने वाले मसालों की महंगाई भी अपने चरम पर है.बीते 15 दिनों में जीरा,इलायची,मिर्च,गरम मसाला,काली मिर्च और अन्य सभी मसालों के दामों में खासा इजाफा हुआ है.जिसकी वजह से एक ओर आम जनता की रसोई का बजट बिगड़ रहा है तो वहीं अलीगढ़ के थोक विक्रेताओं का कहना है कि माल पर भाड़ा बढ़ जाने के कारण मसालों की दर बड़ गई है.इसके साथ ही मध्यप्रदेश की मिर्च की फसल में कीड़े लगने से मिर्ची भी दोगुने हो गए हैं.

अलीगढ़ की छपेटी में स्थितमसाला मंडी के थोक व्यापारियों का कहना है कि मध्यप्रदेश की मिर्च में कीड़ा लग जाने की वजह से तमिलनाडु से मिर्च आ रही है.इस वजह से तमिलनाडु में मिर्च की मांग बढ़ गई है जिसकी वजह मिर्च के दाम लोगों की आंखों से महंगी के आँसू निकाल रहे हैं और साथ ही पेट्रोल, डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो गई है इसके कारण भी माल पर भाड़ा बढ़ गया है.इसका सीधा असर भी सभी मसालों पर देखने को मिल रहा है.

कारोबारियों का कहना है कि लोंगी मिर्च जिसका रेट ₹600 किलो होता था अब वह 1200 रुपए किलो हो गया है.साथ ही काली मिर्च जो ₹520 किलो थी अब ₹600 किलो हो गई है, हल्दी पर ₹50 बढ़ गए हैं.इसके साथ ही गरम मसाले पर ₹250 बढ़ गए हैं जीरा जो कि ₹160 किलो हुआ करता था अब वह ₹250 किलो में मिल रहा है. कुल मिलाकर धनिया, मिर्च लाल मिर्च, पीली मिर्च, काली मिर्च, जीरा, गरम मसाला, बड़ी इलाइची, लोंगी मिर्च, हल्दी आदि सभी पर रेटों में काफी बढ़ोतरी हुई है जिसकी वजह से आम जनता खासा परेशान है.

Screenshot_2022-05-19-20-25-00-24_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg