अलीगढ़:-जानिए किस विधानसभा के लोगों को है पिछले 15 सालों से तहसील का इंतजार

in #aligarh2 years ago

अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा को पिछले 15 सालों से तहसील का इंतजार है.आबादी को देखते हुए छर्रा को नगर पालिका का दर्जा मिलने की भी लोग लगातार मांग उठाते आए हैं.लेकिन अभी तक तहसील की मांग पूरी नहीं हुई है.छर्रा विधानसभा के लोग दो हिस्सों में अतरौली व कोल तहसील के चक्कर काटते हैं.छर्रा विधानसभा में तहसील बनने से क्षेत्रवासियों को होगा काफी फायदा.छर्रा विधानसभा से लगातार क्षेत्रवासियों की मांग होती रही है कि छर्रा को नगर पालिका का दर्जा मिलना चाहिए और तहसील बननी चाहिए अगर तहसील बन जाती है तो क्षेत्रवासियों को इससे लाभ मिलेगा.साथ ही लोगों की समस्या का समाधान तहसील स्तर पर होने लगेगा.क्योंकि छर्रा विधानसभा में एक भी तहसील नहीं है जो कि अपने आप में चिंताजनक है.जो भी क्षेत्रीय विधायक बनते हैं वह तहसील बनवाने का वादा तो जरूर करते हैं लेकिन क्षेत्रवासियों को आज तक तहसील नही नसीब हुई है.
पहली तहसील अतरौली में है जहां छर्रा, गंगीरी बरला क्षेत्र के लोग काम कराते हैं.जबकि इसी विधानसभा के अकराबाद, पनेठी, जलाली, पिलखना, कोडियागंज, धनीपुर व विजयगढ़ के लोग कोल तहसील तक दौड़ लगाते हैं.छर्रा में तहसील बन जाए तो लोगों का समय और अतिरिक्त खर्चा बचने लगेगा.स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद प्रत्याशियों को आम लोगों के दुख दर्द को समझना होगा. उनके साथ खड़ा होना होगा प्रत्याशी शिक्षित होने के साथ क्षेत्रवासियों का मान सम्मान रखें.अपनी विधानसभा में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराएं और रोजगार पर ध्यान दें,हमको इस बार अपनी विधानसभा में ऐसा ही प्रत्याशी चाहिए.Screenshot_2022-05-18-10-37-49-12_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg