छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश को मिली सिलगेर कांड की जांच रिपोर्ट, अध्ययन के बाद फैसला लेगी सरकार

दंतेवाड़ा, 24 मई। सीएम भूपेश बघेल अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को दंतेवाड़ा में थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के साथ भी औपचारिक भेंट मुलाकात करते हुए के प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर अब शांति की तरफ लौट रहा है। इस इलाके में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ने से खौफ कम हुआ है। सीएम भूपेश ने कहा की एक वक़्त बस्तर में गोली धमाके की खबरें आम थी, लेकिन अब बस्तर को डैनेक्स और दूसरी बातों के जाना जा रहा है।सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं । उन्होंनेआगे कहा कि बस्तर प्राकृतिक ख़बसूरती और भाई-चारे की जगह है। दंतेवाड़ा माता दंतेश्वरी मंदिर, बस्तर दशहरा और मुर्गा-लड़ाई के लिए प्रसिद्ध था, यहां लोग खूनखराबे से ऊबकर शांति की तरफ लौट रहे हैं,यही बदलता बस्तर है।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि दंतेवाड़ा के डैनेक्स में महिलाओं के द्वारा सिले गए कपड़ों को अमेरिका और इंग्लैंड भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि बस्तर की जिन महिलाओं ने कभी रायपुर तक का सफर तय नहीं किया,सरकार उन्हें इंग्लैंड भेजने की तैयारी कर रही है। दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों और माओवादी हिंसा पीड़ित परिवार के सदस्यों के लिए बनाए जाने वाले आवासीय परिसर की तर्ज पर बस्तर समेत कई जिलों में इसी तरह का परिसर बनाया जायेंगे और हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटने वालों को सरकार की हर योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। सीएम भूपेश ने आगे कहा कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम ने उन्हें कई नए अनुभव दिए हैं।