सड़क के किनारे मिले एक दर्जन से अधिक गौवंशो के शव, दो जिलों के बीच उलझा मामला।

in #kaushambi2 years ago

IMG-20220807-WA0007.jpg

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त तेवर के बाद भी गौशालाओ में गौवंशो की मौत कम नही हो रही है। हद तो तब हो गई जब जिम्मेदार गौवंशो के शवों को सड़क के किनारे फेक दे रहे है। ताजा मामला कौशाम्बी के मकदूमपुर चौकी के पास का है। जहाँ मकदूमपुर चौकी से कुछ दूरी पर सड़क के किनारे एक दर्जन से अधिक गौवंशो के शव पड़े मिले। जिला प्रशासन मामला प्रयागराज का बताकर अपना पल्ला छाड़ रहा है।

मामला पिपरी थाना क्षेत्र की चौकी मकदूमपुर के खटांगी गांव का है। जहाँ खटांगी गांव के पास सड़क के किनारे एक दर्जन से अधिक गौवंश के शव पड़े मिले। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पिपरी पुलिस समेत आलाधिकारियों को दिया। सड़क के किनारे गौवंशो के शव पड़ा मिलने की सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग में हड़कंप मच गया। वही मामला गौवंशो से जुड़ा होने की वजह से ग्रामीण भी मीडिया के सामने कुछ नही बोल रहे है। लोगो को डर सता रहा है कि कही उनके खिलाफ कार्रवाई न कर दिया जाए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गौवंश आसपास के गौशालाओ के बताए जा रहे है। बताया कि रहा है कि आसपास के गौशालाओ में जो भी गौवंश की मौत हो जाती है उन्हें दफनाया नही जाता है बल्कि जिम्मेदार रात में सड़क के किनारे फेक कर फरार हो जाते है। वही इस पूरे मामले में जिले के आलाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। जिले के आलाधिकारियों का कहना है कि जहा गौवंशो के शव मिले हैं वह क्षेत्र प्रयागराज का है। उनका कहना है कि प्रयागराज के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। वही सवाल यह उठ रहा है कि मामला चाहे प्रयागराज का हो यह कौशाम्बी का जिम्मेदारो द्वारा गौवंशो के प्रति इस तरह से संवेदनहीनता कही न कही मुख्यमंत्री के आदेशों का अधिकारी किस प्रकार पालन करते है उसको भी दर्शाता है।