चेयरमैन ने किया पर्वतारोही को सम्मानित

पर्वतारोही रजनी साव को चेयरमैन ने किया सम्मानित
मगहर।
IMG-20220825-WA0087.jpgहिमाचल प्रदेश की लगभग इक्कीस हजार फीट की ऊंची चोटी माउंट युनम पर तिरंगा फहराने वाली जनपद की बेटी रजनी साव को चेयरमैन संगीता वर्मा ने गुरुवार को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर चेयरमैन ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के 76वें स्वतंत्रता दिवस 15अगस्त को हिमाचल प्रदेश की 21000 फिट उंची चोटी पर 100फिट का तिरंगा फहराने वाली रजनी साव ने जनपद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिया।
उन्होनें कहा कि धनघटा तहसील जैसे पिछड़े क्षेत्र की रहने वाली रजनी साव का दिल्ली की एडवेंचर वैली कम्पनी की तरफ से हिमांचल प्रदेश की फ्रेंडशिप चोटी पर चढ़ने के लिये चयन हुआ था।जो 10अगस्त से चढ़ाई करते हुये15अगस्त तक शिखर तक पहुंचकर तिरंगा फहराने का लक्ष्य था।जिस रास्ते से चढ़ाई करनी वह मौसम खराब होने के कारण से खराब हो गया।जिसके करण रुट बदल कर माउंट युनम की लगभग इक्कीस हजार की ऊँचाई पर चढ़ाई पूरी करनी पड़ी और तब जाकर 100 फिट का तिरंगा फहराने सफलता हासिल हो सकी।इसके साथ ही अन्य प्रदेशों के आठ पर्वतारोहियों ने भी अपनी चढ़ाई पूरी की।पर्वतारोही का स्वागत व बधाई देने वालों में राजेश उर्फ गुड्डू वर्मा,अवधेश सिंह,सभासद सिब्तैन मुस्तफा,अजय वर्मा,सत्यनरायन वर्मा,निखिल वर्मा,संजय उर्फ गुड्डू गुप्त,ऋषिकेश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।