ट्रेन के समय होने तक भी नहीं खुलती टिकट खिड़की यात्री परेशान रेलवे नही देती ध्यान

in #sojat2 years ago

लापरवाही की हद
ट्रेन के समय होने तक भी नही खुली
टिकट खिड़की यात्री होते रहे परेशान

सोजत रोड - कस्बे के रेलवे स्टेशन पर लापरवाही का आलम यह है कि सुबह 05:35 को पहली गाडी आती है ओर टिकट खिड़की कभी 5 मिनट तो कभी 10 मिनट पहले खुलती है ओर भागदौड़ मे यात्रियो को टिकट दिया मंगलवार को तो ये आलम ये रहा कि टिकट खिड़की गाडी का समय होने तक भी नही खुली ये तो भला हो रेलवे के लेट लतीफ सिस्टम का कि गाड़ी 20 मिनट लेट थी वरना कई यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करनी पड़ती या वापिस घर जाना पड़ता
दरअसल मारवाड़ से अजमेर के बीच चलने वाली सवारी गाडी से ब्यावर अजमेर लोग व्यापार,शिक्षा, चिकित्सा ओर अपनों से मिलने जाते रहते है
अभी तो परीक्षाये भी चल रही है तो कई परीक्षार्थी भी
इसी गाडी से सफऱ करते है
ऐसे मे समय पर टिकट नही मिलने पर यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है
इस विषय पर मौजूद स्टेशन मास्टर रामकिशोर वैष्णव से पूछने पर बताया कि खिड़की पर श्रवण कुमार की ड्यूटी है
खिड़की खुलने का समय 05:00 बजे है सुबह लेकिन शायद आज आँख लगने की वजह से नही आ पाए
उन्हे फोन लगाया गया तो फोन भी नही उठाया फिर टिटीई को बुलाकर टिकट दिये गये
गाडी विलम्ब होने के कारण सभी यात्रियों को टिकट मिल गये वरना आज कई लोगो को बिना यात्रा किये वापिस घर लौटना पड़ता
Screenshot_20220524_062137.jpg
Screenshot_20220524_062059.jpg

Sort:  

शानदार

धन्यवाद आपका स्नेह ही हमारी सफलता की कुंजी बनेगा