दूल्हे राजा आये दुल्हन लेने दुल्हन गयी परीक्षा देने।

in #sojat2 years ago

IMG-20220526-WA0013.jpg

सोजत रोड
सात फेरो के बंधन मे बंधने से पहले दुल्हन चली परीक्षा देने
निकटवर्ती ग्राम सियाट स्थित वी सोच निजी कन्या महाविद्यालय में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कला वर्ग की स्नातक स्तर की परीक्षा में गुरुवार को लड़कियों के लिए प्रेरणादायक नजारा देखने को मिला जिसमे हाथो मे मेहंदी रचाये शादी के लाल जोड़े मे एक दुल्हन सात फेरो के बंधन मे बंधने से पहले अपनी साल भर की शिक्षा की मेहनत को जाया ना करते परीक्षा देने पहुंची
जबकि उसकी बारात दरवाजे पर आ चुकी थी

     महाविद्यालय की प्रथम वर्ष की नियमित छात्रा कविता कंवर पुत्री श्री नारायणसिंह ग्राम सारण का विवाह गुरुवार को रखा गया उसी दिन कविता के इतिहास की परीक्षा भी थी

इधर गाजे बाजे के साथ दूल्हे राजा बारात लेकर दुल्हन कविता के द्वारे पहुचे ओर उधर दुल्हन कविता परीक्षा देने चली गयी
दूल्हे राजा को करना पड़ा इंतजार तब तक दूसरी रस्म अदायगी की गयी |
छात्रा के पिता नारायणसिंह ने बताया की मेरी पुत्री वीसोच महाविद्यालय में नियमित छात्रा है तथा उसके अध्यापकों के मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन का ही परिणाम है कि मेरी बेटी का आज विवाह होने पर भी परीक्षा देने की इच्छा और लगन है तो हमने भी उसे अपनी परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित किया|
छात्रा कविता ने अपने मन की बात कहते हुए कहा है कि विवाह अपनी जगह है और पढ़ाई अपनी जगह विवाह का उद्देश्य गृहस्थ जीवन में प्रवेश
कर सांसारिक रीति रिवाजो से सामाजिक जीवन जीना है तो पढ़ाई का उद्देश्य भविष्य के लिए गृहस्थ जीवन एवं स्वयं के केरियर को संवारना है।
महाविद्यालय कि प्राचार्य श्रीमती वर्षा भारद्वाज ने कहा कि अब समाज मे जागरूकता आ चुकी है और किसी भी परिस्थिति मे लड़कियों को पढ़ने से नही रोका जाता इसलिए आज समाज के हर क्षेत्र मे बेटिया नाम रोशन कर रही है
वरना एक ज़माने मे लड़कियों के विवाह के कारण पढ़ाई छुड़वा दी जाती थी |
महाविद्यालय में दो वर्षो से जय नारायण विश्व विधालय का परीक्षा केंद्र है एवं समस्त सुचारू व्यवस्थाओ के साथ परीक्षाओ का आयोजन करवाया जा रहा है। सियाट ग्राम में महाविद्यालय एवं परीक्षा केंद्र होने के कारण निकटवर्ती गांवों के विद्यार्थियों में खासा उत्साह है।