कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान साफ सफाई एवं पेयजल व्यवस्था के निर्देश दिए

in #wortheumelection2 years ago

IMG-20220602-WA0030.jpg

मल्हारगढ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौतम सिंह ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हारगढ़ में ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिए कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रखे। साथ ही उन्होंने कहा कि ईवीएम स्ट्रांग रूम ऐसे कमरे में स्थापित करें जहां उसकी वर्तमान में आवश्यकता नहीं हो। मतदान दिवस के पूर्व तथा मतदान के दिन एवं मतगणना दिवस को प्रचार-प्रसार के दौरान आचार संहिता से संबंधित प्रावधानों के पालन की निगरानी और अन्य कानून व्यवस्था संबंधी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी कराई जाए। मतदान दिवस पर अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर, सामग्री एवं मशीनों का वितरण एवं प्राप्ति के समय, मतगणना के दौरान, परिणाम की घोषणा एवं डी.एम.एम. की सीलिंग के दौरान, स्ट्रांग रूम के खुलने एवं बंद होने के दौरान और अन्य अवसरों तथा घटनाओं की वीडियोग्राफी, जिसे आवश्यक समझा जाए, जरूर कराएँ। पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि रूम के अंदर जो दरवाजे, खिड़कियां, फर्स ठीक नहीं है। उनको तुरंत दुरुस्त करें। सारी व्यवस्था एक-दो दिन में अच्छी होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान मल्हारगढ़ एसडीएम श्री मुकेश शर्मा, मंदसौर एसडीएम श्री बिहारी सिंह, संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, निर्वाचन से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।