सेना की तर्ज में NCC कैडेट की भर्ती

in #ncc12 days ago
  • सेना की तर्ज में हुई एनसीसी में कैडेट की भर्ती
  • 83 छात्रों ने लिया उत्साह पूर्वक भाग, 25 कैडेट का हुआ चयन
  • दो वर्षों का होता है एनसीसी का पाठ्यक्रम

1000221085.jpg

मंडला:-ब्रिगेडियर एजी बरबरे जबलपुर गु्रप हेड क्र्वाटर, 1 एमपी आर्टी रेजी एनसीसी जबलपुर के कमांडिंग अधिकारी कर्नल विक्रांत त्यागी सेना मेडल एवं एसएम राकेश यादव के निर्देशानुसार एवं निर्मला सीनियर सेकेण्डरी स्कूल मंडला की प्राचार्य सिस्टर ललिता कुजूर के मार्गदर्शन में एनसीसी के प्रथम वर्ष में भर्ती प्रक्रिया का आयोजन विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया गया।

1000221086.jpg

भर्ती प्रक्रिया में सेना की तरह ही दौड, पुश-अप, सिट-अप, हाई बीम, मेडिकल का आयोजन किया गया। इस भर्ती प्रक्रिया में 83 छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। जिसमें से 25 कैडेट का एनसीसी के प्रथम वर्ष में चयन किया गया। विद्यालय के एनसीसी अधिकारी शुभम कुमार चौरसिया ने बताया कि एनसीसी का पाठ्यक्रम दो वर्षों का होता है। दो वर्ष में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने पर एनसीसी कैडेटस को ए प्रमाण पत्र दिया जाता है।

1000221087.jpg

1000221090.jpg

इस भर्ती प्रक्रिया में 1 एमपी आर्टी रेजी. एनसीसी जबलपुर के हवलदार प्रदीप कुमार एवं हवलदार संजय सिंह उपस्थित रहे। विद्यालय के स्टॉफ में भर्ती प्रक्रिया को सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस भर्ती प्रक्रिया में सहयोगी खेल शिक्षक सत्यम बर्मन, प्रथम चौकसे एवं सुश्री अनामिका सोनी का विशेष सहयोग रहा।

1000221091.jpg