कलेक्टर एवं एसपी ने किया ज़िला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

in #collector-sp17 days ago
  • स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर हर स्तर में तय होगी जिम्मेदारी- सोमेश मिश्रा
  • कलेक्टर एवं एसपी ने किया ज़िला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

1000215124.jpg

मंडला:- कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने संयुक्त रूप से देर रात्रि जिला चिकित्सालय मंडला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि चिकित्सालय में सभी बंद कैमरो को ठीक कराएं। कलेक्टर ने कहा कि प्रवेश द्वार में सीसीटीवी कैमरे लगाए। सीसीटीवी के माध्यम से की लगातार निगरानी रखें। आवश्यकता अनुसार सीसीटीवी की संख्या भी बढ़ाएं। साथ ही सुरक्षाकर्मी की व्यवस्था सुनिश्चित करें । कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर हर स्तर में जिम्मेदारी तय होगी । उन्होंने पर्याप्त विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, सीएमएचओ के सी सरोते सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

1000215129.jpg

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि रात्रि में सुरक्षा कर्मी राउंड करते हुए व्यवस्थाएं ठीक कराएं । अनाधिकृत व्यक्ति का किसी भी स्थिति में प्रवेश वर्जित करने के निर्देश दिए। मरीज एवं उनके परिजनों की सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध हो। अस्पताल परिसर में पर्याप्त बल हो। मरीज के साथ एक ही व्यक्ति को अनुमति दी जाए। समय- समय पर डायल-100 परिसर का विज़िट करे। रात्रि गश्त भी लगातार होता रहें। उन्होंने कहा कि पानी निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

1000215130.jpg