मण्डला विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों की बैठक संपन्न

in #meeting5 months ago
  • मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें

1000106629.jpg

मंडला:-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत मण्डला विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों की बैठक जिला योजना भवन में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि नियुक्त सेक्टर अधिकारी आवंटित क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। पूर्व के निरीक्षणों में पाई गई कमियों को तत्काल दूर कराएं। प्रत्येक मतदान केन्द्र में रैम्प, व्हीलचेयर, फर्नीचर, बिजली, पेयजल, पंखा, महिला एवं पुरूषों के लिए पृथक-पृथक शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। यथासंभव कूलर की व्यवस्था करें। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। प्रत्येक मतदान केन्द्र में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराना पीएचई तथा संबंधित निकाय की जिम्मेदारी है। कलेक्टर ने कहा कि सीईओ जनपद तथा सीएमओ नगरपालिका प्रत्येक मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए जिम्मेदार हैं। इसी प्रकार मतदान दलों के रूकने के लिए भी बेहतर व्यवस्थाएं रखें। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम मण्डला जे पी यादव सहित संबंधित उपस्थित रहे।

1000106630.jpg