बिना मार्ग निर्माण के निकाल ली राशि

in #withdrawal2 months ago
  • बिना मार्ग निर्माण के निकाल ली राशि
  • सरपंच,सचिव की सांठगांठ से 97 हजार 500 रूपए की राशि में डांका
  • मामला मोहगांव ब्लाक के ग्राम पंचायत चौगान का मामला

मंडला:-मोहगांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत चौगान के सरपंच सचिव के विरुद्ध जनसुनवाई पर की गई शिकायत में समाजसेवी श्याम दुबे द्वारा खुलासा करते हुए बताया गया कि वर्ष 2016 में मुनू मुख्य मार्ग से पंचायत कार्यालय तक 14वां वित्त मद से सीसी रोड निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था लेििकन आज तक निर्माण कार्य नहीं कराया गया और सरपंच के साथ सांठगांठ कर सचिव कैलाश साहू द्वारा अंबिका बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर के खाते में 97 हजार 500 रूपए की राशि डाल दी गई।

1000188284.jpg

बताया गया कि उक्त सप्लायर मनोज साहू सचिव का भांजा है जो स्वयं बिछिया ब्लॉक के जगनाथर ग्राम पंचायत का सचिव भी बताया जा रहा है। इस विषय की शिकायत अनेकों बार की गई। वहीं 181 सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई। सूचना का अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है। हाल ही में जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत सीईओ द्वारा जांच कराने की बात कही है।