इंदौर में किसान ने लगाई फांसी

in #suicide2 years ago

प्रशासन अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो छत की रेलिंग से लटका, तहसीलदार पटवारी पर सांठगांठ का आरोप
इंदौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एक किसान ने अतिक्रमण अमले को रोकने के लिए उन्हीं के सामने छत की मुंडेर से लटककर फांसी लगा ली। घटना के बाद परिजनों ने उसे नीचे उतारा और निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां किसान की हालत गंभीर है। बुधवार शाम को हुई इस घटना गुरुवार को सामने आया।IMG_20220728_160227.jpg
मामला खुडैल थाना क्षेत्र के तिल्लौर खुर्द का है। जहां रहने वाले किसान दिनेश जाट (45) ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। किसान के बेटे रंजीत जाट (22) ने बताया कि गांव में ही रहने वाले तरुण पाटीदार से पिता का विवाद चल रहा था। नाले को लेकर पिता तीन साल पहले कोर्ट केस भी किया था। जिसमें अब तक फैसला नहीं आया है।

ये है पूरा मामला

बेटे का आरोप है कि तरुण ने बुधवार को पुराना नाला बंद कर दिया, जिससे वहां का पानी बस्ती और हमारे खेतों में घुसने लगा। तहसीलदार और पटवारी से इसकी शिकायत की, लेकिन तरुण ने पटवारी से सांठगांठ कर ली। इसके बाद नया नाला खोदने के लिए पटवारी जेसीबी लेकर आ गया। पिता ने रोकने की कोशिश तो विवाद हो गया।

पटवारी ने नहीं सुनी बात

बेटे के मुताबिक पिता ने पटवारी से कहा भी कि वे फांसी लगा लेंगे, मगर पटवारी ने नहीं सुनी। तरुण ने मारने की धमकी भी दी। इस बीच शाम को पिता ने घर मुंडेर पर जाकर फांसी लगा ली। अस्पताल में उनका इलाज जारी है। बेटे ने बताया कि पिता की हालत गंभीर

है।

Sort:  

Rip

Its very bad