कायाकल्प के मापदंड़ों के अनुरूप देखी अस्पताल की व्यवस्थाएं

in #hospital16 days ago
  • कायाकल्प के मापदंड़ों के अनुरूप देखी अस्पताल की व्यवस्थाएं
  • कायाकल्प की टीम पहुंची जिला चिकित्सालय, वार्ड समेत देखे सभी विभाग
  • मूल्यांकन कर की सराहना, दिऐ सुधारात्मक सुझाव

1000215256.jpg

मंडला:-स्वच्छ भारत अभियान सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। अस्पतालों में भी साफ-सफाई और स्वच्छता संक्रमण को रोकने के लिए महत्वपूर्ण है और यह रोगियों और आगंतुकों को सकारात्मक अनुभव प्रदान करती है। स्वच्छ वातावरण से संबंधित व्यवहार को प्रोत्साहित करता है। इसी के अंतर्गत प्रदेश की स्वास्थ्य संस्थाओं में संचालित शासकीय अस्पतालों की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए कायाकल्प अभियान प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा है।

1000215257.jpg

शुक्रवार को जिला चिकित्सालय मंडला का कायाकल्प अभियान के तहत वर्ष 2024-25 का पीयर असेसमेंट नेशनल असेसर डॉ. संजय मिश्रा क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाये जबलपुर एवं डॉ. शिखा गर्ग जिला क्वालिटी मानीटर एवं निहार दीवान जबलपुर द्वारा किया गया। इस दौरान जिला चिकित्सालय के समस्त वार्ड विभागों का गहन निरीक्षण कर मूल्यांकन किया गया। जिसमें कायाकल्प के मापदंड़ों के अनुरूप संक्रमण नियंत्रण एवं जैव अपशिष्ट प्रबंधन, मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का गंभीरता से अवलोकन किया गया। पीयर असेसमेंट के दौरान भीड़ प्रबंधन, अस्पताल परिसर एवं अस्पताल के ओपीडी, आईपीडी, दवा वितरण केन्द्र, पैथोलॉजी, ब्लडबैंक, आईसीयू, ओटी, डॉयलिसिस, एनआरसी, विभिन्न वार्ड, विभागों का मूल्यांकन कर सराहना करते हुए सुधारात्मक सुझाव दिये और साफ सफाई की सराहना की।

1000215258.jpg

इस दौरान सीएमएचओ डॉ. केसी सरोते, वरिष्ठ चिकित्सक डा. श्रीनाथ सिंह, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. सूरज मरावी, आरएमओ डॉ. प्रवीण उइके, डॉ. उषा धुर्वे, डॉ. मालती उइके, डॉ. योगेश सिरसाम, डॉ. रानी मरावी, डॉ. रितेश अग्रवाल, डॉ. प्रशांत दुबे, सभी चिकित्सक, सहायक अस्पताल प्रबंध अजय सैय्याम, मैट्रन सुश्री मीरा वंशकार, जिला क्वालिटी असेसर शरद मेश्राम, सोनम नामदेव एवं पूजा सूर्यवंशी, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग ऑफिसर एवं समस्त जिला चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित रहे।