कमिष्नर ने ग्राम पंचायत फर्रीसेमर में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

in #commissinor2 years ago (edited)

अनूपपुर:

T1-051122062114102 (1).jpg
कमिष्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने आज नर्मदा पदयात्रा के दौरान नर्मदा नदी के किनारे बसे ग्राम पंचायत फर्रीसेमर में लोगों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों का कहना था कि पेयजल की व्यवस्था ठीक नही होने से उन्हें परेषानी होती है और राषन के लिए दूसरे गांव में जाना पड़ता है। जिस पर कमिष्नर ने ग्राम पंचायत फर्रीसेमर में पेयजल व्यवस्था के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम फर्रीसेमर में जल जीवन मिषन अंतर्गत पेयजल व्यस्था के लिए 44 लाख रुपये की लागत से नल-जल योजना का निर्माण किया जा रहा है। कमिष्नर ने मौके पर उपस्थित एसडीएम को निर्दष दिए कि ग्रामीणों को फर्रीसेमर में ही राषन उपलब्ध हो, इसकी व्यवस्था सुनिष्चित करें। इस अवसर पर कमिष्नर ने ग्रामीणों से कहा कि अपने बच्चों की षिक्षा पर विषेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के लोग पढ़-लिखकर आगे बढ़ रहे हैं। बैगा समाज के लोग भी पढ़-लिख कर उच्च पदों पर आसीन हो सकते हैं। इस अवसर पर एडीजीपी श्री डीसी सागर ने ग्रामीणों को नषामुक्त रहने और नर्मदा नदी को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की शपथ दिलाई।