Bhanuka Rajapaksa: मंत्री ने हाथ-पैर जोड़े तो वापस लिया संन्यास

in #social2 years ago

दुबई: अगर श्रीलंका छठी बार एशिया कप जीतने में कामयाब हो पाया है तो इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ भानुका राजपक्षा का है। मिडिल ऑर्डर के इस खतरनाक खब्बू बल्लेबाज ने हार के मुंह से टीम को जीत दिलाई। जब 58 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी, तब वानिंदु हसरंगा के साथ मिलकर बढ़िया पार्टनरशिप लगाई। राजपक्षा के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का और फिर 20वें ओवर में 15 रन ने मैच को श्रीलंका के पाले में डाल दिया। मगर अभी राजपक्षा के खेल से ज्यादा उनके करियर पर बात करेंगे, क्योंकि इस स्टाइलिश लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज की जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही है।

2010 अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला

bhanuka rajapaksa

Ad
इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर बंपर छूट, महज 99 रुपये से शुरू |

24 अक्टूबर 1991 को श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में पैदा हुए भानुका राजपक्षा का पूरा नाम प्रमोद भानुका भंडारा राजपक्षा है। अपने कॉलेज की टीम में वह ऑलराउंडर हुआ करते थे। क्रिकेट के साथ-साथ स्क्वॉश और स्विमिंग भी शानदार करते। 2009 में श्रीलंका अंडर-19 टीम से ऑस्ट्रेलिया का टूर किया। अगले ही साल यानी 2010 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलते हुए श्रीलंका के लिए हाइएस्ट रन स्कोरर रहे। इस साल भारत की ओर से केएल राहुल, हर्षल पटेल, मयंक अग्रवाल सरीखे खिलाड़ी निकले थे।

एक साल का लग चुका बैन
भानुका राजपक्षा की बल्लेबाजी देखकर श्रीलंका में उन्हें सनथ जयसूर्या से कम्पेयर किया जाता है। 2009 में प्रथम श्रेणी डेब्यू करने के 10 साल बाद उन्हें श्रीलंका की टीम से पहला मैच खेलने का मौका मिला। 2019 में भानुका ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में 22 गेंदों में 32 रन बनाए थे। दूसरे ही मैच में उनके बल्ले से 48 गेंद में 77 रन की धमाकेदार पार निकली थी। 2021 में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अनुशासनहीनता के आरोप में तीनों फॉर्मेट से एक साल के लिए बैन कर दिया था।

....और संन्यास का फैसला वापस लिया
5 जनवरी 2022 को भानुका ने निजी कारणों के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्याल ले लिया, लेकिन फिर देश के खेल मंत्री ने उनसे काफी निवेदन किया। खूब मिन्नतों के बाद उन्होंने फैसला वापस लिया। आईपीएल 2022 में भानुका को पंजाब किंग्स ने उनके बेस प्राइज यानी 50 लाख रुपये में खरीदा। फ्रैंचाइजी के लिए उन्होंने कुछ शानदार पारियां भी खेली। फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भानुका ने प्लान का खुलासा करते हुए बताया, 'जब हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ड्रिंक ब्रेक पर हमसे बात करने आए, तो मैंने उनसे कहा कि यह 140 रन का मैच लगा रहा है और आखिरकार हम अंत तक खड़े पड़े, जिससे फाइनल स्कोर काफी अलग रहा।

undefined
Virender Sehwag SLvPAK: तोते उड़ जाते टीमों के... वीरेंद्र सहवाग ने श्रीलंका के बहाने पाकिस्तान पर कही बड़ी बात
undefined
Asia Cup: आप इंडिया से होंगे... सवाल क्या पूछा रमीज राजा भड़क गए, बौखलाहट में PCB चीफ ने छीना फोन
undefined
Asia Cup: श्रीलंकाई फैन बनकर पहुंचा था भारतीय, चिढाने लगा पाकिस्तानी, फिर जो हुआ वो देखकर रह जाएंगे दंग
undefined
T20 World Cup के लिए टीम का ऐलान आज, बुमराह की वापसी तो यह भी हो सकते हैं बड़े बदलाव

अगला लेख
Virender Sehwag SLvPAK: तोते उड़ जाते टीमों के... वीरेंद्र सहवाग ने श्रीलंका के बहाने पाकिस्तान पर कही बड़ी बात
रहें हर खबर से अपडेट नवभारत टाइम्स के साथ
Follow Us
Install
Follow Us
Follow Us
6.6M+
Likes
1.1M+
Followers
3.9M+
Subscribers
Hindi NewsSportsCricketAsia CupBhanuka Rajapaksa How New Super Star Of Sri Lanka Won Asia Cup For County Unknown Facts
Navbharat Times
ऐप में आर्टिकल पढ़ना जारी रखें?