13 साल बाद पुत्र से मिल छलकी मां की आंखें

in #mathura2 years ago

मथुरा- बिहार के सहरसा जिले की रहने वाली सुलेखा देवी को विश्वास था कि उनका बेटा अमन सुरक्षित है वह जरूर मिलेगा इसलिए पिछले 13 साल से दरवाजे की हर आहट उन्हें अमन के आने का एहसास कराती थी लेकिन तमाम निराशा और लोगों की बात सुलेखा देवी नहीं मानी. बांके बिहारी जी की कृपा से शुक्रवार 26 अगस्त 2022 को अपना घर आश्रम वृंदावन में सुलेखा देवी जी का अपने पुत्र से मिलन हो ही गया लंबे समय के बाद अपने पुत्र से मिल मां एवं परिवारीजनों की आंखें छलक गई. 30 जून 2022 को अपना घर आश्रम के संस्थापक बीएम भारद्वाज की सूचना पर प्रेम मंदिर के पास वृंदावन से प्रभु जी को प्रवासी व्यवस्थाओं के अंतर्गत वृंदावन अपना घर आश्रम में भर्ती किया गया वहां उपचार के उपरांत मानसिक स्थिति ठीक होने पर आश्रम के सचिव धनाराम चौधरी ने प्रभु से पुनर्वास के लिए बात की तब उन्होंने अपना घर ग्राम सहुरिया, थाना सोर बाजार, जिला सहरसा, बिहार बताया.
IMG_20220828_105058.jpg
थाने के माध्यम से प्रभु के घर वालों से बात हुई पुत्र के कुशल होने की सूचना पर पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई एवं आश्रम के वित्त सचिव सुधीर शुक्ला ने बताया कि अमन की मां अपने पुत्र से मिलकर कह रही थी कि आज हमारे पुत्र का पुनर्जन्म है जिसके लिए हम अपना घर आश्रम का धन्यवाद करते हैं एवं उचित कागजी कार्यवाही कर प्रभु को उनके परिवारजनों के सुपुर्द किया गया.