फर्जीवाड़े की खबर आने पर सरकार ने लगाई 250 करोड़ रुपये के बकाया भुगतान पर रोक

in #up2 years ago

चंडीगढ़। पंजाब में आयुष्मान भारत योजना में निजी अस्पतालों का फर्जीवाड़ा सामने आने पर मुख्‍यमंत्‍री भगवंत मान की अगुवाई वाली सरकार ने अहम निर्णय लिया है। उनकी सरकार ने निजी अस्पतालों के लगभग 250 करोड़ रुपये के बकाया भुगतान पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही सरकार ने आरोपियेां के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी भी कर ली है।दरअसल, आयुष्मान योजना केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त खर्चें पर चलती है। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 5 लाख रुपये का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाता है। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो को पता चला था कि, बड़ी संख्या में फर्जी दावे मिल रहे हैं। मार्च 2021 में पंजाब विजिलेंस ने इस योजना के तहत करोड़ों रुपये के एक घोटाले का भंडाफोड़ किया था, जिसमें निजी अस्पतालों ने स्मार्ट हेल्थ कार्ड रखने वाले लाभार्थी रोगियों के इलाज के लिए नकली बिल जमा करके दावे हासिल किए थे।