मथुरा कुंच की तैयारी में पूरे दिन नजर बन्द रहे

in #wortheum2 years ago

अयोध्या में जन्माष्टमी के मौके पर भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में जाकर कार सेवा का ऐलान करने वाले श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट के राष्ट्रीय संरक्षक जगदगुरु परमहंस दास को आज अयोध्या पुलिस ने दिन भर नजरबंद रखा। दौरान दोपहर को एक बार जाने का प्रयास भी किया लेकिन मौजूद अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया और उन्हें स्थान पर नजरबंद कर दिया। जिसके बाद भारी मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती रही।मथुरा में कारसेवा करने का था ऐलान
दरसल जगदगुरु परमहंसाचार्य ने कहा कि हम ने ऐलान किया था कि जिस तरह से अयोध्या में बाबरी मस्जिद के कलंक को विध्वंस किया था उसी तरह मथुरा की शाही मस्जिद पर विध्वंस करेंगे कार सेवा करेंगे और धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव मनाएंगे इसी के मद्देनजर प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमको हमारे स्थान पर ही रोक दिया है जगदगुरु ने कहा कि प्रशासन के माध्यम से हमने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भेजा है आतंकवादियों के लिए जब रात 12:00 बजे कोर्ट खोला जा सकता है तो क्या 100 करोड हिंदुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकती।
यूपी में दवाये जा रहे हिंदू समाज
वहीं जगतगुरु ने कहा कि बीजेपी ने वादा किया था कि अयोध्या मथुरा विश्वनाथ तीनों लेंगे एक साथ अयोध्या में मंदिर निर्माण शुरू हो चुका है अब काशी और विश्वनाथ में कब शुरू होगा जगतगुरु ने कहा जिसको लेकर हिंदू जनमानस दुखी है जगद्गुरु ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भारत में हिंदू दबाए जा रहे जगतगुरु ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई करके हमें न्याय मिलना चाहिए जगदगुरु ने कहा कि आगामी जन्माष्टमी हम लोग मथुरा में धूमधाम से मनाएंगे और शाही ईदगाह मस्जिद संवैधानिक दायरे में हट जाएगी।

समाज में शांति स्थापित रखने के लिए किया निवेदन
डीएसपी अयोध्या डॉ राजेश तिवारी ने बताया कि जगदगुरु परमहंसाचार्य ने कार सेवा के लिए मथुरा जाने का ऐलान किया था उनसे रुकने का निवेदन किया गया है जिसे उन्होंने स्वीकार किया है प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन परमहंस ने दिया है और संबंधित ज्ञापन प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जाएगा।img_20220818_105139.jpg