मंडल अध्यक्ष जितेंद्र आंजना ने माना मंत्री का आभार

in #sanver2 years ago

उपचुनाव के समय किया किसानों से वादा मंत्री सिलावट ने किया पूरा

चंद्रावतीगंज/उप चुनाव के समय सांवेर क्षेत्र के किसानों से मंत्री तुलसीराम सिलावट से गंभीर नदी पर पांच बैराज डैम बनाने का उप चुनाव के समय वादा किया था जिसकी मांग किसानों द्वारा 20 - 25 वर्षों से की जा रही थी लेकिन डेम नहीं बनाया गया था जिसकी मां किसानों ने उप चुनाव के समय तुलसीराम सिलावट के सामने डेम बनाने की मांग रखी थी जहां पर मंत्री सिलावट ने आश्वासन दिया था कि चुनाव जीतने के बाद आपकी मांगे पूरी करूंगा मंत्री सिलावट ने मंत्री बनने के बाद गंभीर नदी पर पांच बैराज डैम बनाने की मंजूरी कराई जिसमें खामोद आंजना में एक बैराज डैम जिसकी लागत एक करोड़ 51लाख रूपए से बनकर तैयार हो गया और चार बैराज डैम का कार्य तेज गति से चल रहा है मां अहिल्या पालिया मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र आंजना ने मंत्री तुलसीराम सिलावट का आभार व्यक्त किया है क्योंकि उन्होंने जो उपचुनाव में किसानों से डैम बनाने का वादा किया था वह आज पूरा हुआ इस डेम के बनने से सांवेर क्षेत्र के ही नहीं देपालपुर क्षेत्र के किसानों को भी फायदा होगा और फसल के लिए पर्याप्त पानी मिलेगाIMG-20221115-WA0042.jpgIMG-20221115-WA0045.jpgIMG-20221115-WA0041.jpg