आपदा के असुर : जमाखोर ले रहे यूक्रेन की आड़, लोहे के दाम छू रहे आसमान, दस दिनों में इतना पड़ा असर

in #wortheum3 years ago

और यूक्रेन में छिड़ी जंग की आड़ में लोहा बाजार महंगाई से गर्म हो रहा है। सरिया निर्माण के लिए प्रयोग होने वाले कच्चे माल की जमाखोरी की आशंका के चलते सरिए के रेट कुछ ही दिनों में 15 रुपये किलो तक बढ़ा दिए गए हैं। जानकार इसके पीछे कच्चे माल की जमाखोरी और मुनाफाखोरी को कारण मान रहे हैं। आड़ लिया जा रहा है यूक्रेन और रूस का जबकि कोयला और आयरन स्क्रैप का आयात इंडोनेशिया और ब्राजील देश से जुड़ा है। लोहे के रेट यूक्रेन पर हमले की आड़ लेकर बढ़ाना आम आदमी के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।एसोसिएशन आफ स्टील रोलिंग मिल्स एडं फम्र्स के अध्यक्ष सतीश गोयल ने बताया कि रोङ्क्षलग मिलों में सरिया निर्माण के लिए अधिक मात्रा में स्पोंज आयरन की जरूरत पड़ती है। यह स्पोंज आयरन कोयला और आयरन से मिलकर बनती है। आयरन का रेट पिछले दस दिनों में 30 रुपये प्रति किलो से 42 रुपये प्रति किलो हो गया है। यह आयरन बड़ी संख्या में ब्राजील से आयात होता है, जिसमें भाड़ा अलग लगता है। वहीं, कोयला दस दिन पहले 800 रुपये टन था, जो अब 1900 रुपए टन मिल रहा है। इसके अलावा इंडोनेशिया सहित विभिन्न राज्यों से आने वाली स्क्रैप के रेट भी लगभग आठ रुपये किलो बढ़कर 50 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। इससे मिलों को सरिये का रेट बढ़ाने पड़े हैं। उन्होंने बताया कि जिन देशों से कच्चा माल आता है। वहां युद्ध का असर नहीं है, लेकिन कच्चे माल की जमाखोरी होने से यह महंगाई बढ़ने की आशंका है। सर्वोत्तम रोलिंग मिल के निदेशक संजय जैन का कहना है कि 27 फरवरी तक थोक सरिया के रेट लगभग 50 से 52 हजार रुपये टन था, जो अब 66 से 70 हजार रुपए टन तक पहुंच गया है।IMG_20220305_203836.jpg