सच में दूध पी रहे नंदी?: मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में फैल गई अफवाह, दूध लेकर मंदिर पहुंचे भक्त

in #wortheum3 years ago

देर रात राजस्थान में यह अफवाह जोर पकड़ने लगी कि शिव मंदिर में नंदी दूध पी रहे हैं। इसके बाद कई जगह से वीडियो व खबरें सामने आने लगीं। तब से लोग इसे चमत्कार मानकर भगवान को दूध पिलाने के लिए उमड़ रहे है।मध्य प्रदेश के बाद अब पूरे राजस्थान में भी शिव मंदिरों में नंदी के दूध पीने की अफवाह फैल गई है। कोटा से शुरू हुई यह अफवाह, जैसलमेर, अजमेर, उदयपुर समेत पूरे राज्स्थान में फैल रही है। इसके बाद शिव मंदिरों के बाहर भक्तों की लंबी लाइन लग गई है। लोग हाथ में दूध का गिलास लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, शनिवार देर रात राजस्थान में यह अफवाह जोर पकड़ने लगी कि शिव मंदिर में नंदी दूध पी रहे हैं। इसके बाद कई जगह से वीडियो व खबरें सामने आने लगीं। तब से लोग इसे चमत्कार मानकर भगवान को दूध पिलाने के लिए उमड़ रहे है। कोटा के कल्याणेश्वर महादेव मंदिर,लक्ष्मीनाथ मंदिर में भी नंदी,गणेश व पार्वती की प्रतिमा के दूध पीने की जानकारी सामने आई।अफवाह फैलने के बाद लोग कटोरी व चम्मच लेकर मंदिरों के बाहर पहुंच गए और प्रतिमाओं को चम्मच से दूध पिलाने का प्रयास कर रहे हैं। एक महिला भक्त ने बताया कि उसने जब दूध से भरी चम्मच नंदी की प्रतिमा के सामने लगाई तो वह तुरंत खाली हो गईScreenshot_2022_0307_065554.jpg