जबलपुर में बर्तनों में छिपकर बैठा था वुल्फ स्नेक, दीवारों पर चढ़ना इसकी खासियत

in #wortheum2 years ago

new-project-11_1665546805.jpgnew-project-10_1665545998.jpgजबलपुर के नेपियर टाउन में रहने वाले नायक परिवार के घर मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खाना बनाते वक्त घर में सांप दिख गया। रोज की तरह संजना नायक किचन में काम कर रही थीं, तभी उन्हें कुछ आहट सुनाई दी। पलटकर देखा तो बर्तन स्टैंड में सांप बैठा दिखा। आनन-फानन में संजना ने पति कल्पक नायक को फोन लगाकर इस बारे में बताया।घर में निकला 50 दांत वाला सांप:जबलपुर में बर्तनों में छिपकर बैठा था वुल्फ स्नेक, दीवारों पर चढ़ना इसकी खासियत
जबलपुर10 घंटे पहले

जबलपुर के नेपियर टाउन में रहने वाले नायक परिवार के घर मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खाना बनाते वक्त घर में सांप दिख गया। रोज की तरह संजना नायक किचन में काम कर रही थीं, तभी उन्हें कुछ आहट सुनाई दी। पलटकर देखा तो बर्तन स्टैंड में सांप बैठा दिखा। आनन-फानन में संजना ने पति कल्पक नायक को फोन लगाकर इस बारे में बताया।

घर में सांप निकलने पर सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को बुलाया गया। गजेंद्र ने बर्तनों के स्टैंड में बैठे सांप को देखा और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया।

सर्प विशेषज्ञ की बात सुनकर हैरान रह गए सभी...
सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि इस सांप को वुल्फ स्नेक के नाम से जाना जाता है। इसके 50 दांत होते हैं, जो कि आरी जैसे नुकीले होते हैं। इसकी पकड़ इतनी मजबूत होती है कि जो भी शिकार इसकी पकड़ में आता है, वो दोबारा इसके मुंह से नहीं छूट पाता।

गजेंद्र ने बताया कि भले यह सांप जहरीला नहीं हो, पर अन्य सांपों की तरह यह डरता नहीं है, अगर इसके साथ छेड़खानी की जाए तो यह पीछे ना हटते हुए तुरंत ही हमला कर जवाब भी देता है। इस वुल्फ स्नेक का प्रिय भोजन छिपकली, मेंढक और चूहे हैं। यह घरों की दीवार पर भी आसानी से चढ़ जाता है। बारिश के समय इसका ठिकाना दीवारें या फिर बिल होते हैं, जहां इसे आसानी से भोजन मिल जाता है।कम होते जा रहे हैं वुल्फ स्नेक
इंग्लिश में वुल्फ स्नेक और हिंदी में गनेता के नाम से जाना जाने वाला यह सांप प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाता है। चूहे, छिपकली, मेंढक खाकर यह सांप प्रकृति को संतुलन में रखता है, हालांकि धीरे-धीरे इन सांपों की संख्या में कमी भी जरूर आ रही है। गजेंद्र दुबे ने बताया कि लोग सांप को देखते ही मार डालते हैं, हालांकि ये जहरीला नहीं होता हैकुछ दिन पहले नर्मदापुरम में एक कुछ दिन पहले दतिया में एक छात्रा के स्कूल बैग से नागिन निकली थी। छात्रा ने स्कूल में किताबें निकालने के लिए जैसे ही बैग में हाथ डाला तो उसे सांप नजर आया। यह देखकर वह घबरा गई। उसने टीचर को इसकी जानकारी दी। टीचर ने तत्काल उसका बैग लेकर स्कूल से बाहर की ओर दौड़ लगा दी। बाहर बैग झटकने पर उसमें से दो फीट की नागिन निकली। घटना बड़ौनी कस्बे के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में हुई थी। पूरी खबर पढ़ें...

जूते में बैठा था 4 फीट लंबा सांप, जबलपुर में 3 दिन से दुकान में डाल रखा था डेराकोबरा का दीवड़ सांप उगलते हुए VIDEO सामने आया था। इसमें 5 फीट लंबा कोबरा सांप, ढाई फीट के दीवड़ सांप को मुंह से उगलता दिख रहा था। दीवड़ की मौत हो गई, जिसके बाद उसे जला दिया गया। वहीं, कोबरा को जंगल में छोड़ दिया गया। पूरी खबर पढ़ें...

किताब के लिए बैग खोला तो निकली नागिन, दतिया में क्लासरूम में मचा हड़कंपअगर आप बिना चेक किए जूते पहन लेते हैं तो यह खबर आपको अलर्ट करने वाली है। जबलपुर में कुछ दिन पहले एक दुकान में सांप घुस गया था। जब स्नेक कैचर को बुलाया गया तो वह दुकान में रखे एक जूते के अंदर बैठा मिला। जिसे पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इससे पहले एक कार की डिक्की में सांप मिला था। उधर, शिवपुरी से भी सांप का मुर्गी के अंडे उगलने का वीडियो सामने आया था। पूरी खबर पढ़ें...